छत्तीसगढ़

अवैध प्लाटिंग सहित विभिन्न अनियमितता को लेकर बीजेपी ने भी खोला मोर्चा, कार्यवाही के लिये एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

आरंग। नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत शासकीय कार्यों में अनियमितता को लेकर भाजपा नेताओं और पार्षदों ने आज अनुविभागीय अधिकारी व मुख्य नगरपालिका अधिकारी को ज्ञापन सौपा।

भाजपा नेताओं ने बिंदुवार एक ज्ञापन सौपा है जिसमे आरंग नगर गौरवपथ निर्माण कार्य मे भ्रष्टाचार, अवैध प्लॉटिंग, तालाबों में अवैध उत्खनन, भागीरथी नलजल योजना में भ्रष्टाचार, झलमला तालाब नाली निर्माण में भ्रष्टाचार, आबादी पट्टा वितरण में देरी, गौठान में अव्यवस्था व पशुओं की अकाल मृत्यु, प्रधानमंत्री आवस योजना की राशि रोकना, थोक सब्जी बाजार का व्यवस्थापन, संस्कृतिक भवनों के रखरखाव, मदिरा दुकान पहुँच मार्ग निर्माण में भ्रष्टाचार, मलबे के बंदरबाट, शासकीय भूमि आबंटन में अनियमितता, जल आवर्धन योजना की असफलता आदि विषय सम्मिलित हैं। इन शिकायतों पर कार्यवाही न होने की स्थिति में उग्र धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व विधायक नवीन मारकण्डेय, वेदराम मनहरे, किरण बघेल,के के भारद्वाज, सालिकराम साहू,ध्रुव कुमार मिर्धा,गणेश साहू ,चंद्रशेखर साहू, राजेश साहू,लल्ला साहनी, देवनाथ साहू,चम्मन साहू ,संदीप जैन,अशोक चंद्राकर,वेदराम खूँटे, पंकज शुक्ला, विजय अग्रवाल, दिलीप जलक्षत्री, मनोज तंबोली, सुशील जलक्षत्री, शंकर ज़लक्षत्री, तुलाराम साहू, अविनाश विक्की साहू,संजय ज़लक्षत्री,सूरज साहू,,रितेश साहू,खिलेश धुरंधर, महेंद्र सिंह ठाकुर,राकेश सोनकर, नेम साहू, दिनेश लोधी,सतीश सोनकर, मनीष गुप्ता, सतीश मानू जलछत्री, ईश्वर साहू,लोकेश केवट, जगन्नाथ पाल, विरेंद्र कंडरा,प्रहलाद,लखन साहू,लीला ध्रुव, बलराम साहू, गोपाल , दुर्गेश साहू,कमलेश साहू, ओम प्रकाश बेलगाहे,गुड्डु यादव, गोपाल कोसारिया आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button