छत्तीसगढ़

सिवनी में आयोजित की गयी विकास खण्ड स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता, इन विद्यालयों ने मारी बाजी

आरंग। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार विकासखंड स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को पढ़ई तुंहर दुआर 2.0 अंतर्गत विद्यार्थियों में सृजनात्मकता एवं अन्वेषण क्षमता के विकास हेतु प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला सिवनी के प्रांगण में आयोजन किया गया।

जिसमें आरंग विकासखंड अंतर्गत संकुल केंद्र गोढ़ी के शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला सिवनी प्रांगण में मुख्य अतिथि खिलेश देवांगन अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग, अध्यक्षता श्रीमती डेजी रानी जांगड़े विकास खंड शिक्षा अधिकारी आरंग, विशिष्ट अतिथि श्रीमती अनीता थान सिंग साहू सभापति जिला पंचायत रायपुर, श्रीमती हेमलता डोमेन्द्र साहू उपाध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग, श्रीमती रानी पवन धीवर सभापति जनपद पंचायत आरंग, कोमल साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आरंग, पुरुषोत्तम धीवर सरपंच ग्राम पंचायत सिवनी,अरुण शर्मा सहायक जिला परियोजना अधिकारी रायपुर मातली नंदन वर्मा विकासखंड स्रोत केंद्र समन्वयक आरंग, दिनेश शर्मा सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी आरंग, आलोक चांडक सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी आरंग, संजीव कश्यप सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी आरंग, विजय कुमार डहरिया सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी आरंग, एस. आर. घृतलहरे नोडल प्राचार्य गोढ़ी एवं समस्त संकुल समन्वयकों की गरिमामय उपस्थिति में आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में आरंग विकासखण्ड के समस्त प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला जो की आधार संकुलों से चयनित विजेता प्रतिभागियों द्वारा अपने आसपास पाए जाने वाले अनुपयोगी वस्तुओं को कबाड़ से जुगल के तहत कलात्मक रूप से नवीन अवधारणाओं को सृजित कर विभिन्न विषय हेतु सहायक शिक्षण सामग्री (मॉडल) का निर्माण कर प्रस्तुत किया गया। प्रस्तुत प्रदर्शनी में नरवा, गरुवा, घुरवा, बाड़ी, हमारे गौठान, रेन वाटर हार्वेस्टिंग ज्वालामुखी, दिशा सूचक यंत्र, ट्रैफिक सिग्नल, पूर्ववर्ती परवर्ती संख्या,सौर ऊर्जा, ज्ञान की सायकल, आदि विभिन्न थीम पर आकर्षक एवं उपयोगी मॉडल प्रदर्शित हुए।मंचस्थ अतिथियों के उद्बोधन की कड़ी में मुख्य अतिथि ने बच्चों द्वारा बनाए गए इस कबाड़ से जुगाड़ मॉडल की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता बच्चों में सृजन क्षमता का विकास करने में महती भूमिका हो सकती हैं। यह प्रयास छत्तीसगढ़ शासन के स्वच्छता कार्यक्रम एवं नरवा गरुवा घुरवा बाड़ी की थीम को आगे बढ़ाने वाला एक सार्थक प्रयास है।

कार्यक्रम के अध्यक्षता के रूप में उपस्थित बी.ई.ओ. आरंग ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने वाला एक सार्थक कदम है आगे चलकर यही बच्चे वैज्ञानिक बनेंगे जो पूरे देश को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे, इसके साथ ही उन्होंने पूरे ग्राम पंचायत सिवनी को इस भव्य आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं भी प्रेषित की। विशिष्ट अतिथि अरुण शर्मा ने कहा कि कबाड़ से जुगाड़ प्रदर्शनी बच्चों में सृजन क्षमता को विकसित करने का सार्थक प्रयास है। उद्बोधन की कड़ी में बी.आर.सी.सी. आरंग ने कहा कि बच्चों को इस प्रकार की गतिविधियों से जोड़ना उनके चहुमुंखी प्रतिभा को विकसित करने में काफी मददगार होगा। नोडल प्राचार्य एवं सरपंच ने भी संबोधित किया। तदपश्चात बच्चों द्वारा कबाड़ से जुगाड़ प्रदर्शनी का समस्त अतिथि गणों द्वारा अवलोकन पश्चात निर्णायक समिति के सदस्यगण पुरुषोत्तम धीवर, प्रहलाद शर्मा, रूपसिंग साहू एवं श्रीमती राजेश्वर शर्मा द्वारा दिए गए निर्णयानुसार प्राथमिक स्तर से आधार संकुल परसदा के शासकीय प्राथमिक शाला सेक्टर- 29 नया रायपुर के मॉडल ज्ञान की साइकिल को प्रथम आधार संकुल कोसरंगी के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला परसकोल के मॉडल जादुई पेटी को द्वितीय घोषित किया गया। इसी प्रकार पूर्व माध्यमिक स्तर से आधार संकुल अरुंधती देवी उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय आरंग के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खमतराई के मॉडल ट्रिपलिंग सिंचाई पद्धति को प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर आधार संकुल परसदा के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला परसदा का हाइड्रोलिक ट्रक विजयी रहा। इसी प्रकार हायर सेकेंडरी स्तर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फरफौद प्रथम एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोढ़ी ने द्वितीय स्थान अर्जित किया।


इन समस्त विजेताओं को मुख्य अतिथि के कर कमलों से पुरस्कृत किया गया। ज्ञात हो कि यह चयनित बच्चे अब जिला स्तरी पर आयोजित होने वाली कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता में आरंग विकासखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। पुरस्कार की इसी कड़ी में नवाचारी गतिविधि संचालित करने वाले पी.एल.सी. आरंग द्वारा बाल दिवस पर आयोजित विकासखंड स्तरीय बाल उमंग प्रतियोगिता के विजेताओं को भी अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।

इस कार्यक्रम में विकासखंड के संकुल समन्वयक ओंकार प्रसाद वर्मा, सुरेन्द चन्द्रसेन, प्रहलाद शर्मा, अनिल चतुर्वेदी, धनंजय साहू, विजय कुमार देवांगन, लकमेंद्र बौद्ध, रोशनलाल चंद्राकर, कोमल प्रसाद वर्मा, अमित अग्रवाल युवराम साहू, आर.के. देशमुख आदि रहे। उपरोक्त कार्यक्रम को भव्य बनाने में संकुल समन्वयक ओंकार प्रसाद वर्मा, सुरेंद्र सिंह चंद्रसेन, किशन लाल कोशले, सुन्दर लाल बंजारे, श्रीमती ललिता मंडावी, धर्मेन्द्र चन्द्राकर, महादेव नेताम, हेमलाल महिलांग, मिराज बानो, भारती पटेल, धरम पाटिल, पुराणिक मनहरे एवं रसोइया समूह एवं नवाचारी गतिविधि पी.एल.सी. आरंग का विशेष सहयोग रहा। मंच संचालन ओंकार प्रसाद वर्मा एवं श्रीमती प्रभा कौशिक ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button