छत्तीसगढ़

नया रायपुर में गुरु खुशवंत साहेब के सानिध्य एवं मार्गदर्शन में सतनामी समाज का विशाल सतनाम शोभायात्रा का हुआ आयोजित

रायपुर। सतनामी समाज नया रायपुर द्वारा युवराजगुरु इंजीनियरगुरु और धर्मगुरु खुशवंत साहेब प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय सतनाम सेना भंडारपुरी धाम के सानिध्य में भव्य शोभायात्रा निकाली गई।

शोभायात्रा रविवार दिनांक 12 दिसंबर को

विशाल मोटरसाइकिल रैली कायाबांधा से होते हुए बरौदा, चीचा, रीको, सेंध, नवागांव, परसदा, पलौद, कुहेरा, कोटरा भाटा, सेक्टर 13 नया रायपुर तक निकाली गई।

धर्मगुरु खुशवंत साहेब घोड़ा बग्गी में सवार होकर चांदनी चौक, सतनाम चौक, सेक्टर 27, सेक्टर 29, बालको चौक से होते हुए ग्राम खपरी पहुंचे।

धर्मगुरु खुशवंत साहेब जी धर्ममंच पर विराजमान कराया गया उसके पश्चात धर्मगुरु द्वारा गुरुवाणी गुरु उपदेश देकर शोभायात्रा का समापन हुआ।

विशाल सतनाम शोभायात्रा में माखन कुर्रे सदस्य जिला रायपुर पंचायत, धर्मगुरू प्रतिनिधि यशवंत टंडन, शैलेन्द्र डहरिया, जनपद सदस्य आरंग श्रीमती मधु विकास टंडन, जनपद सदस्य आरंग एवं जिला अध्यक्ष सतनाम सेना देवराज जांगड़े, सरपंच ग्राम पंचायत कायाबांधा छन्नू कोसले, सरपंच ग्राम पंचायत रीको श्रीमती मीना विजय मार्कंडे, उपसरपंच ग्राम पंचायत खपरी राम जी घिघौड़े, अध्यक्ष सतनामी समाज नया रायपुर परीक्षेत्र धर्मेंद्र घिघौड़े, सामाजिक कार्यकर्ता शत्रुहन रात्रे, सामाजिक कार्यकर्ता भूखन घिघौड़े, सामाजिक कार्यकर्ता लेखराम घिघौड़े और सामाजिक कार्यकर्ता छबी घिघौड़े, सुनील डहरिया, भोला, शैलेश, संदीप, गेंदलाल, नरेंद्र, विक्रम, मोंटू, जय, अविनाश, नालेश, बंटी लक्ष्मीनारायण, सत्यम, जयकरन, संतोष, नीरज, राहुल, हीराचंद, अमरदास, अजीत, नीलकंठ, अंकित, सेवा, सूरज, रूपेश, सुनील मार्कंडे, राजू टंडन, भोला जांगड़े एवं समस्त नया रायपुर उपस्थित थे। उक्त जानकारी गुरु सेवक बादल भारद्वाज प्रदेश मिडिया प्रभारी अखिल भारतीय सतनाम सेना छत्तीसगढ़ द्वारा दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button