छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में भाजपा ने जारी किया घोषणा पत्र, कांग्रेस की ओर से बंद योजनाओं को शुरू करने का जिक्र, गरीब और मजदूरों को आबादी भूमि देंगी पट्टा

रायपुर। बिरगांव निकाय चुनाव के लिए BJP ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है. घोषणा पत्र में पॉलीटेक्निक महाविद्यालय एवं आई.टी.आई. सहित कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र शुरू किए जाने का जिक्र है. साथ ही गरीब और मजदूरों को आबादी भूमि का पट्टा देकर सम्मान एवं अधिकार प्रदान करेंगे. भाजपा सरकार द्वारा चालू जनकल्याणकारी योजनाएं जिन्हें कांग्रेस की सरकार ने बंद कर दिया. बीजेपी उसे पुन: चालू करने की बात कही है.

घोषणा पत्र में इन मुद्दों का जिक्र

नगर निगम क्षेत्र के गांव एवं शहरी क्षेत्र के तालाबों का संरक्षण, संवर्धन एवं सौंदर्याकरण किया जाएगा. निगम क्षेत्र में स्थित सभी मुक्तिधामों का समुचित विकास किया जाएगा.

स्थानीय उद्योगों में स्थानीय लोगों को काम मिले उसके लिए पॉलीटेक्निक महाविद्यालय एवं आई.टी.आई. सहित कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र शुरू किये जाएंगे.

प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन योजना को सभी घरों तक क्रियान्वित कर प्रत्येक घर में जल आपूर्ति की जायेगी.

गरीब और मजदूरों को आबादी भूमि का पट्टा देकर सम्मान एवं अधिकार प्रदान करेंगे.

औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण फैक्ट्री एक्ट का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन कर गरीबों के लिये सभी तरह के कार्यक्रम के लिये सर्वसुविधायुक्त सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा.

कन्या महाविद्यालय एवं कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल का निर्माण किया जाएगा.

सभी वार्डो में राश दुकान एवं आंगनबाड़ी का निर्माण किया जाएगा.

श्रमिकों के बच्चों के लिये झूलाघर का निर्माण किया जाएगा.

उद्योगों के साथ मिलकर बिरगांव नगर निगम क्षेत्र का चरणबद्ध व विकास किया जाएगा.

औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण ऑक्सीजोन उद्यान (सघन वृक्षारोपण) का निर्माण कराया जाएगा.

कवर्ड (ढकी हुई) नाली निर्माण एवं सड़कों को धूलमुक्त किया जाएगा.

बिरगांव औद्योगिक क्षेत्र होने एवं बाहरी लोगों के आने जाने के कारण जनसुरक्षा हेतु सी.सी.टी.वी. कैमरा लगवाया जाएगा.

भाजपा सरकार द्वारा लागू सभी जनकल्याणकारी योजनाएँ कांग्रेस सरकार द्वारा बंद कर दी गई हैं, उसे चालू कर मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को शामिल कर उसका लाभ दिलाया जाएगा.

100 बिस्तर का अस्पताल ट्रामा (आपातकालीन) व स्वसन संबंधी रोगों के उपचार हेतु 24×7 सर्वसुविधायुक्त अस्पताल का निर्माण किया जाएगा.

निगम क्षेत्र को सही आकार देने के लिये सभी बिजली खम्बों का वचवस्थापन एवं सभी चौक चौराहों का सौंदर्गीकरण किया जाएगा.

विशेषज्ञों की सलाह से सभी तरह के प्रदूषण को समाप्त कर प्रदूषण मुक्त बिरगांव नगर निगम क्षेत्र का निर्माण किया जाएगा.

क्षेत्र के नौजवानों के लिए सर्वसुविधायुक्त स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button