
रायपुर। मोदी सरनेम मानहानि को लेकर गुजरात HC ने सख्त रुख अपनाते हुए राहुल गांधी की पुनर्विचार अर्जी को खारिज कर दिया है। सूरत कोर्ट के फैसले के बाद HC ने इस फैसले को बरकरार रखा है और राहुल गांधी की दो साल की सजा को बरकऱार रखा है। वहीँ कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ अब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया है।
राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले पर गुजरात HC के फैसले के खिलाफ छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रायपुर में विरोध प्रदर्शन किया। दौरान सीएम भूपेश बघेल ने कहा – PM मोदी आए, उम्मीद थी कि छत्तीसगढ़ को कुछ मिलेगा लेकिन एक फूटी कौड़ी उन्होंने नहीं दी। 2006-2007 में यूपीए सरकार द्वारा स्वीकृत कार्यों का लोकार्पण करके वे गए हैं। जो अमित शाह झूठ बोलकर गए थे कि धान खरीदी केंद्र सरकार के पैसे से होती है वही झूठ बोलकर PM मोदी गए हैं।
उम्मीद थी की प्रधामंत्री छत्तीसगढ़ के लिए कुछ करेंगे लेकिन निराशा हुई। प्रधानमंत्री से कोई विशेष बात नही हुई, मंच पर जीएसटी, जंगल सफारी पर सामान्य बात हुई। गाय के नाम से वोट मांगते थे लेकिन कभी सेवा नही की। हमने ऐसी व्यवस्था की तो दो रुपए में गोबर खरीदना शुरू किया जिससे गायों का संरक्षण शुरू हुआ।
महात्मा गांधी , राहुल गांधी ने समाज को जोड़ने का प्रयास किया जबकि बीजेपी तोड़ने का प्रयास करती है। बीजेपी केवल जाति धर्म के खिलाफ नफरत फ़ैलाने का कार्य करती है। जहां अल्पसंख्यक है वहा उनके खिलाफ नफरत फ़ैलाने का कार्य बीजेपी करती है।
पीएम मोदी के बयान पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने कहा, “कांग्रेस एक संस्था है, संस्था भ्रष्टा कैसे हो सकती है। प्रधानमंत्री मोदी ने जो बातें कही उससे पहले छत्तीसगढ़ में जो 36,000 करोड़ का PDS घोटाला हुआ था। उसकी जांच क्यों नहीं कराई।