छत्तीसगढ़

आरंग क्षेत्र में मंत्री डॉ डहरिया के अनुशंसा से 5.07 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्य हुये स्वीकृत

आरंग। नगरीय प्रशासन, विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया की अनुशंसा पर जिला रायपुर के विकासखण्ड आरंग के अंतर्गत 5 करोड़ 07 लाख से अधिक राशि के विभिन्न निर्माण एवं विकास के कार्य को स्वीकृत किये गये हैं। इन कार्यों में स्कूल, भवन, सड़क, तालाब, नाली निर्माण सहित डबरी निर्माण और अन्य विकास कार्य शामिल है। गौरतलब है, कि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने आवश्यकता के इन निर्माण कार्य को कराने की मांग क्षेत्रिय विधायक व केबिनेट मंत्री डॉ. डहरिया से की थी।

आरंग में नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरिया के अनुशंसा पर स्वीकृत कार्यों में मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजनांतर्गत लगभग 1 करोड़ 22 लाख रुपये के विकास कार्यों की स्वीकृति दिलायी है, इसके अंतर्गत ग्राम कोटरभाठा में शास. माध्यमिक विद्यालय भवन तक पहुंच मार्ग निर्माण कार्य हेतु 50.00 लाख रुपये, ग्राम खपरी में प्राथमिक विद्यालय भवन पहुंच मार्ग निर्माण कार्य हेतु 22.12 लाख रुपये, ग्राम नवागांव में प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक विद्यालय भवन पहुंच मार्ग हेतु 49.94 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है।

इसी प्रकार से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना अंतर्गत ग्राम मालीडीह में मुक्तिधाम से बांधा तालाब तक नाली निर्माण 1.56 लाख, बांधा तालाब गहरीकरण कार्य 9.82 लाख, बड़गांव में सार्वजनिक डबरी पहुंच मार्ग 9.94 लाख, गुमा में चारागाह के पास नया तालाब निर्माण 13.64 लाख, नापेड टैंक निर्माण सुकालू कोसरिया 0.10 लाख, निजी डबरी निर्माण कार्य थानसिंग संग्राम सिंह पिता जगमोहन सिंह 2.81 लाख, टार नाली निर्माण मुक्तिधाम के पास 0.84 लाख, परसदा चकवे निजी डबरी निर्माण 2.83 लाख, रानीसागर ताला तालाब गहरीकरण कार्य 9.98 लाख, नाडेप टैंक गीता साहू, बरातू मेहर, महेत्ततर मेहर 0.27 लाख, भोथली मां दंतेष्वरी तालाब गहरीकरण 9.60 लाख, अटल सरोवर तालाब गहरीकरण 9.80 लाख, नया तालाब गहरीकरण कार्य 9.60 लाख, नाडेप टैंक निर्माण नारद चंद्राकर, केषल लोधी, बलराम खुंटे, टीकम बंजारे, संजीव देवदास, ब्यास नारायण यादव, मोहन चंद्राकर0.63 लाख, बेनीडीह पनखट्ठी तालाब गहरीकरण कार्य 9.98 लाख, बांधा तालाब गहरीकरण एवं पचरीकरण 9.94 लाख, ग्राम पिपरहट्ठा मेन रोड से षिवनारायण के खेत तक टार नाली उन्नयान कार्य 1.18 लाख, मेन रोड से तिरैन तालाब तक टार नाली निर्माण 1.79 लाख, मंतराम के खेत से स्टॉप डेम तक नाला सफाई एवं गहरीकरण कार्य 5.94 लाख, छोटे तालाब गहरीकरण एवं पचरीकरण कार्य 9.21 लाख, ग्राम परसकोल में कृषि तालाब से मंझा तालाब तक टार नाली निर्माण 0.79 लाख, पटकना से तुलाराम के खेत तक सड़क निर्माण एवं 2 नग पुलिया 500 मी. 6.55 लाख, ग्राम गुजरा में भुंडा तालाब गहरीकरण एवं पचरीकरण कार्य 9.47 लाख, ग्राम तुलसी में रसौटा रास्ता में खसरहा खार में तालाब गहरीकरण एवं पचरीकरण कार्य 9.92, बड़े नहर से बाना रास्ता तक टार नाली निर्माण कार्य 1.05 लाख, करमंदी में नया तालाब गहरीकरण एवं पचरीकरण कार्य 9.94 लाख, ग्राम भैंसमुड़ी में कुलीपोटा मुख्य मार्ग से जोकाही तालाब तक सड़क निर्माण कार्य 8.90 लाख, ग्राम लखौली में बंगला तालाब गहरीकरण कार्य 9.67 लाख एवं बंगला तालाब गहरीकरण कार्य भाग 9.80 लाख, मुख्य नगर के बाजू से कच्चा टार नाली निर्माण कार्य 1.05 लाख, अकोलीखुर्द बो रामधन के खेत से परसट्ठी तक टार नाली निर्माण कार्य 1.55 लाख एवं नाली के नीचे से भरोषा जांगड़े के खेत तक टार नाली निर्माण कार्य 1.04 लाख, नाडेप टैंक देवब्रत, ललित राम, राजकुमार, बलीत, बिसनाथ, 0.45 लाख, निजी डबरीकरण कार्य ईष्वर गिलहरे, 2.84 लाख, ग्राम सेमरिया (प) से खोमन के खेत से ढेलू बुधराम तक नाला सफाई कार्य 3.32 लाख, नगेन्द्र दाऊ के खेत से मुक्तिधाम तक नाली निर्माण कार्य 0.89 लाख, नीजि डबरी निर्माण कार्य फेकूराम पिता श्री गजेन्द्र 2.88 लाख, ग्राम रींवा निजी डबरी निर्माण कार्य 8.96 लाख, एवं निजी तालाब कार्य 5.20 लाख, सार्वजनिक कुआ निर्माण कार्य नईया तालाब के नीचे 2.60 लाख,सोलहा डबरी नया तालाब निर्माण कार्य 16.40 लाख, ग्राम नीजि कुआ निर्माण 2.60 लाख, ग्राम बनरसी में 5 नं. कुलापा से पुरन के खेत की ओर टार नाली एवं 2 नग पाईप पुलिया निर्माण कार्य 3.05 लाख, संतोष पटेल के खेत की अेर टारनाली एवं दो नग पाईप पुलिया 1.27 लाख, तुका के घर के पास तालाब गहरीकरण एवं पचरीकरण कार्य 9.99 लाख, धनऊ के खेत के पास तालाब गहरीकरण 9.94 लाख, ग्राम-भानसोज में निजी कुंआ निर्माण कार्य 5.12 लाख, ग्राम गुखेरा में नाडेप टैंक निर्माण गीता रात्रे, हेमबाई कुर्रे, सुमित्रा रात्रे, राजबाई, सतवंतीन, पुनौतिन, बिजली, 0.63 लाख, ग्रा बेारिद में नाडेप टैंक दषरथ चंद्राकर, मुकेष साहू, रामसिंह धीवर, जीवराखन सीवारे, बलराम चंद्राकर, भरत चंद्राकर, तिलकराम चंद्राकर, निरेष चंद्राकर, 0.79 लाख, बिसाहू साहू के खेत से रेखा साहू के खेत तक सड़क निर्माण कार्य 9.04 लाख, ग्राम भटिया में नाडेप टैंक प्रमिला, जगमती, यषोदा, 0.27 लाख, निजी कुंआ गिरजा शंकर 2.33 लाख, ग्राम सेंध में नाडेप टैंक जनक साहू, हेमंत कोषले 0.18 लाख, ग्राम देवरी में नाडेप टैंक हेमलता चंद्राकर, अनंत साहू 0.20 लाख, ग्राम-बकतरा गौकरण के घर से महामाया मंदिर तक सड़क निर्माण कार्य 6.38 लाख, ग्राम अमेरी में द्वारिका पान ठेला से गडियाही तालाब तक टार नाली निर्माण कार्य 0.92 लाख, बाहनाकाड़ी में तेली डबरी गहरीकरण एवं पचरीकरण कार्य 9.64 लाख, ग्राम सण्डी में मरघट्टी तालाब से महादेव मंदिर तक कच्ची नाली निर्माण 4.00 लाख, ग्राम खम्हरिया में कुप निर्माण बालमुकुंद वर्मा 2.53 लाख, ग्राम-सिवनी में चंडी रोड से नईया पार तक मिट्टी सड़क निर्माण कार्य 5.04 लाख, चंडी रो से अम्मुर्रीखार तक मिट्टी सड़क निर्माण कार्य 3.76 लाख इन विकास कार्यों की स्वीकृति मिलने में पर ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्यों एवं ग्राम पंचायत सरपंचों ने मान. मंत्री जी के प्रति हर्ष व्यक्त किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button