छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय अपडेट: दोपहर तीन बजे तक 48 प्रतिशत के करीब हुआ मतदान, जाने अपने क्षेत्र की स्थिति
रायपुर। प्रदेश के 15 नगरीय निकाय के साथ उप निर्वाचन चुनाव में मतदान प्रक्रिया जारी है। दोपहर तीन बजे तक के मतदान में चुनावी रुझान सामने आ गए हैं।
नगर पालिक निगम चुनाव में दोपहर तीन बजे तक बीरगांव नगर पालिक निगम चुनाव में दोपहर 3 बजे तक बिरगांव में 52 प्रतिशत, भिलाई में 42.80 प्रतिशत, रिसाली में 52.89 प्रतिशत, भिलाई-चरोदा में 47.85 प्रतिशत चुनाव हुआ था।
वहीं नगर पालिका परिषद की बात करें तो शिवपुर चरचा-52।72 प्रतिशत, जामुल (दुर्ग) में 61.44, सारंगढ़ (रायगढ़) में 57।87, बैकुंठपुर (कोरिया) में 56।09, खैरागढ़ (राजनांदगांव) में 63।07 प्रतिशत दर्ज किया गया है।
उप निर्वाचन 3 बजे तक मतदान प्रतिशत नगर निगम बिलासपुर -अपडेट हो रहा है, रायगढ़ -45.30, राजनांदगांव -48.58 प्रतिशत मतदान हो चूका है। वहीं नगर पालिका परिषद की बात करें तो गोबरा नवापारा 65.54, बेमेतरा-57.03, कोंडागांव-68.19 मतदान हो चूका है।
नगर पंचायत चुनाव बसना -68.09, कुरूद-83.20, मगरलोड-83.21, आमदी- 88.21, थान खम्हरिया-65.02, उतई-73.40, भानुप्रतापपुर-87.22 मतदान दर्ज किया गया है।