छत्तीसगढ़

जल्द मांग पूरी नहीं होने पर बड़े आंदोलन के मूड में नई राजधानी के प्रभावित किसान

नवा रायपुर। नई राजधानी प्रभावित किसान कल्याण समिति के तत्वावधान में “सत्याग्रह ” के रास्ते पर पिछले 41 दिन से अपनी मांगों को लेकर ‘किसान आन्दोलन’ में बैठे हुये हैं।

समिति अध्यक्ष रूपन लाल चन्द्राकर अध्यक्ष के द्वारा बताया गया कि 3 जनवरी-2022 से दिन-रात लगातार अपना हक लेके रहेंगे ,अभी नहीं तो कभी नहीं नारे के साथ आंदोलन में बने हुए हैं।

आगे समिति अध्यक्ष ने कहा कि नवा रायपुर प्रभावितों की पुकार हैं कि दो काले आदेश निरस्त करना ही होगा।

• सन् 2005 से लगे भू-क्रय-विक्रय पर प्रतिबंध को तत्काल निरस्त किया जायें ।
• ग्राम पंचायत कार्यरत रहते हुए नगरीय क्षेत्र की अधिसूचना 2014-2015 को निरस्त करों ।

अतः ये दो काले आदेश को राजस्व विभाग के सक्षम अधिकारीयों द्वारा तत्काल प्रभाव से आदेश कर निरस्त करना चाहिए । चूंकि प्रभावित गावों में रिहायसी मकानों का सर्वे कर बाकी निर्णयों पर चुप्पी साध कर बैठे हैं ।

आगे उन्होंने कहा कि किसान आन्दोलन व समिति के नेतृत्व में चार प्रमुख प्रस्ताव रखा गया है-
1. नवा रायपुर प्रभावितों से बीजेपी व कांग्रेस इकाई पार्टी द्वारा शोषण व छलावा कर रहे हैं व आज भी जारी है , उसे चुनावी राज्यों में जाकर उजागर करेंगे ।

2. नवा रायपुर क्षेत्र के प्रभावित नवयुवकों द्वारा हजारों हजार की संख्या में मुख्य सचिव छ.ग.शासन मंत्रालय महानदी भवन में आवेदन (अपील फार्म) को प्रस्तुत करेंगे।

3. आपसी सहमति एवं भुअर्जन से अर्जित भूमियों के प्रभावित किसान परिवारों के महिला प्रमुख द्वारा पुनर्वास योजना का अक्षरशः लागू करने।
• सन्-2005 से लगे भू-क्रय-विक्रय पर प्रतिबंध को निरस्त करने ।
• ग्राम पंचायत कार्यरत रहते हुए नगरीय क्षेत्र की अधिसूचना 2014-2015 को निरस्त करने हेतु मुख्यमंत्री को आवेदन (अपील फार्म) हजारों हजार की संख्या में पहुंचेगे ।
4.  आडिट आब्जेक्शन का बिना कटौती रूके हुए भुगतान लिये जाने एवं राखी गांव की खुली भूमि प्रदान, बन्दोबस्त त्रुटि का निराकरण एन आर डी ए के स्तर पर समयावधि के भीतर किया जाने मांग ( अधिकार) को पुरा कराने के लिए प्रभावित किसानों द्वारा एन आर डी ए पर्यावास भवन कार्यालय का घेराव करेंगे ।

किसान आन्दोलन में तैयारी व रूपरेखा, रणनीति बन गया है तिथि का घोषणा करना मात्र बाकी हैं-

किसान आन्दोलन ” सत्याग्रह ” एवं शांति पूर्वक जारी है । शासन प्रशासन किसानों को मजबूर न करें क्योंकि ट्रेक्टर रैली व 3 फरवरी-2022 एयरपोर्ट  राहुल गांधी जी से मुलाकात करने 35 हजार जन समुदाय की रैली चले थे । ठीक उसी प्रकार कोई ठोस कदम उठाने पर विवश न करें। नवा रायपुर में प्रभावितों का जीवन-मरण एवं अस्तित्व का सवाल बन गया है ।

किसान मंच के माध्यम से 10 फरवरी-2022 से नवा रायपुर के प्रभावित ग्यारह गावों में शासन प्रशासन के द्वारा सक्षम अधिकारियों का टीम प्रभावित गांव में जाकर सम्पूर्ण बसाहट के रिहायसी मकानों जिसमें लगानी ,आबादी,घास जमीन में मकान, ब्यारा बाड़ी,अंगना की लम्बाई चौड़ाई कुल क्षेत्रफल एवं परिवार की कुल संख्या का सर्वे किया जा रहा हैं । प्रभावित गावों पर सर्वे में कहीं भी किसी प्रकार की विवाद की स्थिति नहीं हुआ शांति पूर्वक ग्राम सरपंच व समिति गांव प्रमुख सदस्य साथ में रहकर सहयोग कर रहे हैं ।

देखना यह है कि शासन प्रशासन का यह सर्वे प्रभावित गावों के धरातल पर कितना कारगर होता है । सर्वे उपरांत स्पष्ट हो जायेगा । अभी किसान परिवारों को धैर्य, धीरज रखते हुए आशा व पूर्ण विश्वास रखना जरूरी है।

समिति का दिशा निर्देशानुसार जब तक नवा रायपुर प्रभावितों को पूर्ण रूप से न्याय नहीं मिल जाता तब तक किसान आन्दोलन को यथावत जारी रखना है

किसान आन्दोलन में कोई जाति का और न कोई समाज की गिनती करते हैं आन्दोलन स्थल पर केवल और केवल “किसान समाज” आन्दोलन रत हैं।

किसान आन्दोलन का 41 वां दिन को रूपन लाल चन्द्राकर अध्यक्ष, कामताप्रसाद रात्रे, फूलेश बारले कोषाध्यक्ष, ललित यादवकार्यकारिणी अध्यक्ष, गिरधर पटेल प्रवक्ता, सुजीत घिदौडे सरपंच संघ अध्यक्ष नवा रायपुर, कु• धनेश्वरी पटेल द्वारा मंच संचालन, आनंद राम साहू, विनोद भाई, दिवाकर जांगडे सरपंच छतौना, छन्नू कोसरे सरपंच कयाबाधां, लक्ष्मी नारायण चन्द्राकर, भागीरथी साहू, विमला पटेल, सावित्री विश्वकर्मा, राजकुमार पटेल, लुकेश्वर साहू, कुलेश्वर वर्मा, हरिप्रसाद तिवारी, दौलतराम चन्द्राकर, पवन साहू, दुकालू सिन्हा, चंद्र विजय मारकन्डे सरपंच रीको, सीमा रईस बांधे सरपंच बरौदा, तिलक साहू पलौद, इंद्र राम पण्डेल, कु• नेहा साहू, रमशीला साहू, राजकुमार जांगडे प्रदेश अध्यक्ष भीम आर्मी साथी नवरतन कुर्रे रायपुर, ओमप्रकाश कुर्रे रायपुर, हिमानी यादव, बबला यादव , बलराम साहू, रिंकी कोशले, सुषमा गिलहरे, महंत रिखीदास, लक्ष्मी चन्द्राकर बसंती (अंजनी)यादव, नवा रायपुर गावों के सरपंच गण, उप सरपंच गण व समस्त पंचगण विकास टण्डन जनपद सदस्य प्रतिनिधि व युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष माखन कुर्रे जिला पंचायत सदस्य , ओमप्रकाश साहू प्रदेश अध्यक्ष छ.ग.पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ रायपुर, दादा वीरेन्द्र पाण्डेय, खेलन साहू, दुर्गापाल,सुशील कुमार निमर्लकर, श्री मति त्रिवेणी निमर्लकर नरियरा जांजगीर चापा (के.एस.के.महानदी कम्पनी भूमि विस्थापित किसान) आदि द्वारा सम्बोधित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button