क्राइमछत्तीसगढ़

एक्शन मोड में रायपुर पुलिस, कप्तान के निर्देश का दिखा असर, 150 से ज़्यादा बदमाशों-आरोपियों को धरदबोचा, भेजा जेल…

रायपुर। राजधानी में कानून व्यवस्था और त्योहारी सीजन ने शांति बनाये रखने के लिए पुलिस ने राजधानी में एक्टिव गुंडे- बदमाशों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है, इस अभियान के तहत पुलिस समस्त जिले में बदमाशों की तलाश में जुट गई है ताकि कोई भी बदमाश आने वाले त्यौहार में किसी भी प्रकार की कोई भी घटना को अंजाम न दे सके, पुलिस ने अब तक 168 गिरफ्तार कर जेल बजे दिया है, जिनमे से 148 लोगो को प्रतिबन्ध धाराओं में 16 को आम्र्स एक्ट, 2 आबकारी और 1 -1 को व्यक्ति को NDPS और को जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है, साथ ही इनके पास से धारधार हथियार, तलवार और चाकू भी बरामद किया है.

बता दे की इस अभियान में 500 से अधिक अधिकारी शामिल है, कार्यवाही के दौरान थाना कोतवाली, गोलबाजार, मौदहापारा, गंज सिविल लाइन, देवेंद्र नगर, तेलीबांधा, पंडरी, खाम्हाडीह, पुराणी बस्ती, डी डी नगर, टिकरापारा, आजाद चौक, सरस्वती नगर , आमानाका, कबीर नगर, मुढ़ियारी, रजबंधा मैदान, नहरपारा, खमतराई, धरसींवा, मंदिर हसौंद, उरला, अभनपुर एवं विधान सभा द्वारा कांपा पंचवटी सहित अलग- अलग स्थानों में हाथ में चाकू एवं तलवार लहराते, लोगो को डराने – धमकाने वाले आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button