आरंग के ग्राम पलौद में कर्मा जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया
रायपुर। भक्त माता कर्मा जी की 1006 वी जयंती आरंग के पलौद गांव में बड़ी धूमधाम से मनाई गई कार्यक्रम की शुरुआत भक्त माता कर्मा जी के पूजा अर्चना एवं आरती के साथ संपन्न हुई।
सूरज साहू ने समाजिक जनों को भक्त माता कर्मा जी के 1006 वीं जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए माता कर्मा जी के जीवनी पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि भक्त माता कर्मा शक्ति एवं भक्ति की प्रतिक है जिन्होंने आजीवन शोषित, पीड़ितों एवं असहाय लोगों के हित के लिए कार्य करती रही जो कि भगवान श्री कृष्ण के अनन्य भक्त जिनके भक्ति भाव से साक्षात भगवान दर्शन दिए जो कि हमारे समाज ही नही अपितु संपूर्ण मानव समाज के लिए गौरवान्वित करने वाला है आज हमें चाहिए की उनके त्याग, तपस्या, बलिदान को ग्रहण कर मर्यादित जीवन जीने का प्रयास करें।
इस कार्यक्रम में बखारिय साहू (संरक्षक) राजकुमार साहू (अध्यक्ष) खेलु साहू (उपाध्यक्ष) मनोज साहू (सचिव), खेलन साहू,कैलाश साहू, तिजू साहू,तिलक साहू, संता साहू, संतोष साहू, ईश्वर साहू, दीपक साहू, लीभू साहू, गणेश साहू के साथ साथ समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।