रायपुर में CA ने फ़र्जी बिल के जरिए की करोड़ों की ठगी, पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार…
रायपुर। राजधानी से ठगी का मामला सामने आया है। यहां एक CA ने अलग-अलग फर्जी दस्तावेज और चालान देकर पीड़ित से करोड़ों रुपए की ठगी किया है। फ़िलहाल शिकायत के बाद डीडी नगर थाना पुलिस ने आरोपी को बिहार से गिरफ्तार कर रायपुर लाई है।
मिली जानकारी के मुताबिक़ प्रोडक्ट मार्केटिंग कंपनी के रोहित शर्मा ने पिछले दिनों डीडी नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई कि इनकम टैक्स, सर्विस टैक्स, जीएसटी की जानकारी नहीं होने की वजह से उन्होंने अपने परिचित बिहार के रहने वाले CA संजय कुमार सिन्हा को साल 2015 में अप्वाइंट किया था। लेकिन आरोपी संजय कुमार सिन्हा ने विश्वास जताकर व्यवसायी का इनकम टैक्स और सर्विस टैक्स का आईडी पासवर्ड हासिल कर लिया। इसके बाद 2015 से 2020 तक अलग-अलग तिथियों में एक करोड़ से ज्यादा रुपये का टैक्स नहीं पटाया। इसके साथ ही आरोपी फर्जी दस्तावेज व चालान रोहित को देता रहा।
व्यवसायी को जब ठगी की सूचना मिली तो उसने आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत थाने में दर्ज कराई। इस मामले में एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि ‘शिकायत के बाद आरोपी को पकड़ने 4 सदस्य टीम पटना भेजी गई थी। जहां से आरोपी को गिरफ्तार कर रायपुर लाया गया है। उन पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है’।
ठगी की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर डीडी नगर पुलिस की उपनिरीक्षक जयप्रकाश नेताम के नेतृत्व में प्रआर बलवंत यादव, आर प्रवीण मौर्य, मआर सरस्वती वर्मा की टीम आरोपी की गिरफ्तार के लिए पटना बिहार रवाना हुई। आरोपी की पतासाजी करते हुए आरोपी संजय कुमार सिन्हा को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमाण्ड में रायपुर लाकर अग्रिम कार्रवाई की गई।