एजुकेशन

12वीं के बाद कोर्स चुनते वक्त ध्यान रखें ये बातें, भविष्य में होगा फायदा

12वीं क्लास की परीक्षा के बाद अक्सर छात्र इस बात को लेकर परेशान नजर आते हैं कि वो किस क्षेत्र में जाएं ताकि अपना सुनहरा भविष्य बना सकें। छात्र अक्सर इस बात को लेकर कंफ्यूज दिखाई देते हैं कि वो इंजीनियरिंग के क्षेत्र में जाएं या मेडिकल में, सिविल सर्विसेस की ओर ध्यान दें या फिर किसी बिजनेस कोर्स का चुनाव करे। अगर आप भी इसी तरह के सवालों को लेकर परेशान हैं तो फिर हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे टिप्स जिन पर गौर करके आप 12वीं के बाद अपने हिसाब से करियर से संबंधित कोर्स का चुनाव कर सकते हैं

करियर से संबंधित कोर्स का चुनाव

सबसे पहले अपना लक्ष्य निर्धारित करें
आपको सबसे पहले ये तय कर लेना चाहिए कि आप किस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं ,क्योंकि जब आपका लक्ष्य निर्धारित होगा तभी आप सही दिशा में कोशिश कर सकते हैं नहीं तो आपके मन का कंफ्यूजन आपको दिशाहीन कर सकता है। जहां तक सही कोर्स चुनने का सवाल है तो आपको ज्यादा जल्दी नौकरी मिलने वाले क्षेत्रों पर अपना ध्यान केंद्रित करना होगा।

अपने करियर को लेकर प्लानिंग करें
आज हर फील्ड में कंपीटीशन बढ़ गया है। करियर से संबंधित विषयों में दाखिले के लिए लिमिटेड सीट होती हैं ऐसे में हो सकता कि आपको आपके पसंद के कोर्स या कॉलेज में दाखिला ना मिले। ऐसे हालात के लिए ये बेहद जरूरी है कि आप एक अलग से योजना तैयार रखें। आप ऑप्शन्स के लिए करियर काउंसलर, शिक्षकों या पुराने छात्रों की मदद भी ले सकते हैं।

सोच-समझकर विषय का करें चुनाव
12वीं के बाद करियर से संबंधित कोर्स का चुनाव करना पूरी तरह से छात्र के इंटरेस्ट और ऑप्शन्स पर निर्भर करता है। अगर आप कलाकार या रचनाशील हैं तो विज्ञापन, फैशन डिजाइनिंग जैसे कोर्सेस चुन सकते हैं। अगर आपका दिमाग विश्लेषक है तो इसके लिए आप इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों से संबंधित विषयों को चुन सकते हैं। यहां बहुत सारे करियर से संबंधित कोर्सेज भी हैं, जिन्हें करने के बाद आप करियर में ऊंची उड़ान भर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको सोच-समझकर विषय का चुनाव करना होगा।

कोर्स का चुनाव करते वक्त इन बातों का रखें खास ख्याल

अपने पसंदीदा विषय को दें अहमियत
अपनी रूचि के हिसाब से अपने पसंदीदा विषय को ध्यान में रखकर अपने लिए करियर से संबंधित कोर्स का चुनाव करें। ऐसे में आपको दूसरों की नकल से बचना चाहिए जैसे कि आपका दोस्त कौन सा कोर्स करने जा रहा है इस बात पर ध्यान ना दें।

अपना मूल्यांकन खुद करें
किसी भी कोर्स का चुनाव करने से पहले आपको अपने आप का मूल्यांकन करना चाहिए कि आपकी रूचि किस काम में ज्यादा है। उन सारे ऑप्शन्स की लिस्ट बनाएं जिनमें आप खुद को बेहतर साबित कर सकते हैं।

बेहतर विकल्प की तलाश करें
एक वक्त ऐसा था जब छात्रों के लिए विकल्प सीमित हुआ करते थे। विज्ञान के छात्रों के पास सिर्फ मेडिकल या इंजीनियरिंग के विकल्प होते थे। लेकिन आज आपके सामने विकल्पों की भरमार है।

आप बायोटेक्नोलॉजी, बायोइंजीनियरिंग, फिजियोथेरेपी, ऑक्यपेशनल थेरेपी, मेडिकल ट्रांसक्रिप्शन जैसे कोर्सेज कर सकते हैं।

इसके साथ ही आर्ट्स से 12वीं करने के बाद बिजनेस या होटल मैनेजमेंट, फैशन डिजाइनिंग
फैशन डिजाइनिंग, मर्चेंडाइजिंग और स्टाइलिंग का कोर्स कर सकते हैं।

एडमिशन से पहले ध्यान रखनेवाली बातें- 
आजकल संस्थानों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा होती है लेकिन सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में प्रवेश लेने से पहले इन बातों पर गौर जरूर करें।

सबसे पहले इस बात की जानकारी लेनी चाहिए कि आप जिस संस्थान में दाखिला लेने की सोच रहे हैं उसे मान्यता मिली है या नहीं।

आप जिस फैकल्टी में एडमिशन लेने वाले हैं उसकी गुणवत्ता को जांच लें।इसके साथ ही प्रोफेसर, लेक्चरर, असिस्टेंट प्रोफेसर और पाठ्यक्रम में विविधता जैसी बातों की जानकारी जुटा लें।

आप जिस संस्थान में एडमिशन लेने वाले हैं उसकी मूलभूत सुविधाओं के बारे में जान लें और इस बात को सुनिश्चित कर लें कि उस संस्थान में प्लेसमेंट या नौकरी मिलने का प्रतिशत कितना है।

आपको कुछ सुझाव दिए जा रहे हैं, जिन्हें आप 12वीं के बाद अपने करियर के तौर पर चुन सकते हैं:

प्रफेशनल कोर्सेज

प्रफेशनल कोर्सेज़ का अपना ही जलवा है। छात्र चाहें तो 12वीं के बाद इन कोर्सेज़ का चुनाव कर सकते हैं। वे चाहें तो आईटी और मैनेजमेंट से जुड़े कोई कोर्स कर सकते हैं। बैचलर ऑफ बिजनस मैनेजमेंट (बीबीए), बैचलर ऑफ कम्प्यूटर ऐप्लिकेशंस (बीसीए), डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट, डिप्लोपा इन होटल मैनेजमेंट ऐंड कैटरिंग टेक्नॉलजी, बैचलर इन इन्फॉरमेशन टेक्नॉलजी (बीआईटी), प्रमोशन ऐंड सेल्स मैनेजमेंट, ट्रैवल ऐंड टूरिज्म, फैशन डिजाइनिंग, इवेंट मैनेजमेंट, पब्लिक रिलेशन जैसे कई प्रफेशनल कोर्सेज़ हैं, जो खूब डिमांड में हैं। ये ऐसे क्षेत्र हैं, जिनमें नौकरी का काफी स्कोप है।

डिफेंस सर्विसेज़

अगर आप देश के लिए कुछ करना चाहते हैं तो इसके लिए भी विभिन्न कोर्सेज़ हैं। जैसे कि नैशनल डिफेंस सर्विसेज़। कई स्कूल एनडीए की परीक्षी की तैयारी 11वीं कक्षा से ही कराने लग जाते हैं। छात्र 12वीं कक्षा में भी इस एग्जाम को दे सकते हैं। क्लियर होने पर आपकी एनडीए में सीधे ट्रेनिंग और उससे संबंधित पढ़ाई शुरू हो जाती है।

मेडिकल फील्ड में स्कोप

अगर छात्र मेडिकल फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं तो वे 12वीं के बाद किसी प्रतिष्ठित संस्थान से बीएससी (पास) या बीएससी (ऑनर्स) कर सकते हैं। आजकल बायोटेक्नॉलजी, जेनेटिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे विषयों में भी ग्रैजुएशन करने का विकल्प है। आप 12वीं के बाद इंजिनियरिंग या मेडिकल कोर्स भी कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए एंट्रेंस एग्जाम को पास करना जरूरी है।

कॉमर्स और कंप्यूटर साइंस की बढ़ती डिमांड

कॉमर्स के फील्ड में भी काफी विकल्प हैं, जिनमें से छात्र अपनी पसंद से चुन सकते हैं। इस स्ट्रीम के छात्र भविष्य में एमबीए, सीएस, सीए, फाइनैंशल ऐनालिस्ट जैसे क्षेत्रों में सुनहरा करियर बना सकते हैं। कंप्यूटर साइंस कोर्स की डिमांड काफी बढ़ गई है। कई कॉलेजों में बीएससी (ऑनर्स) कंप्यूटर साइंस कोर्स है। यह कोर्स करने के बाद करियर ऑप्शन की कोई कमी नहीं है।

आर्ट्स का भी है बोलबाला

भले ही कई छात्र और पैरंट्स आर्ट्स को अन्य स्ट्रीम्स के मुकाबले कमतर आंकते हों, लेकिन सच तो यही है कि आर्ट्स के क्षेत्र में भी असीम संभावनाएं हैं। आर्ट्स स्ट्रीम के छात्र 12वीं के बाद सिविल सर्विसेज़ की तैयारी कर सकते हैं। पहले लोग मानते थे कि आर्ट्स के क्षेत्र में ज्यादा संभावनाएं नहीं हैं, लेकिन आज इसमें करियर के लिए ढेरों ऑप्शन्स उपलब्ध हैं। आर्ट्स में ऐसे कई विषय हैं, जिनकी पढ़ाई करके आप सरकारी और निजी क्षेत्रों में अच्छा मुकाम हासिल कर सकते हैं। आप इकनॉमिक्स, साइकॉलजी, हिस्ट्री, फिलॉसफी आदि में ग्रेजुएट कर सकते हैं। आर्ट्स से ग्रैजुएशन के बाद आप सिविल सर्विसेज में जा सकते हैं। इसके अलावा एमबीए, जर्नलिज्म, मार्केट ऐनालिसिस, टीचिंग, एंथ्रोपोलॉजी, ह्यूमन रिसोर्स, एमएसडब्यू आदि में भी आपके सामने कई विकल्प मौजूद हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button