बड़ी खबर: अपने लंबित मांगो को लेकर 3 दिन तक स्वास्थ्य कर्मचारी रहेंगे सामूहिक अवकाश पर, बंद हो सकता है सभी सरकारी अस्पताल में ईलाज
आरंग। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ एवं कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा छग के आह्वान पर लंबित 17% मंहगाई भत्ता और 7 वे वेतनमान के आधार पर गृह भाड़ा भत्ता प्रदाय के साथ स्वास्थ्य विभाग के 23 संवर्ग के वेतन विसंगति दूर कर विभागीय प्रस्ताव शासन स्तर पर लंबित है उसे लागू करने, कांग्रेस के घोषणा पत्र मे अनियमित कर्मचारियों को नियमितीकरण करने की मांग व चार स्तरीय पदोंन्नत वेतनमान सम्बंधित 28 सूत्रीय प्रमुख मांगो को लेकर 11,12 व 13 अप्रैल को तीन दिवसीय सामोहिक अवकाश पर जा रहे है छग प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ आरंग के ब्लॉक अध्यक्ष सालिक नौरंगे ने बताया की विगत 12 वर्ष हमारा संगठन लगातार अपनी लंबित मांगो को शासन-प्रशासन को ध्यान आकृस्ट कराते आ रहा है मगर आज तक कोई मांग पूरी नहीं हुई है इस वर्ष भी चरणबद्ध आंदोलन जारी है,07 मार्च को जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन 21 मार्च को संभाग स्तर पर धरना प्रदर्शन, और 30 मार्च को प्रांतीय स्तर पर धरना प्रदर्शन किया गया ।
चौथे चरण मे तीन दिवसीय 11,12व 13 को सामोहिक अवकाश पर जायेंगे 14 को अम्बेडकर जयंती, 15 को गुड फ्राइडे अवकाश है और शनिवार को कार्यालीन अवकाश तथा रविवार को शासकीय अवकाश है इस तरह पूरा 8 दिन तक अस्पताल मे काम काज बंद रहेगा आज आज बड़ी संख्या मे अवकाश फॉर्म भरवाया गया इस अवसर पर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ के एस रॉय, डॉ टी एल तोडर, डॉ एम एल भुवार्य, डॉ अनामिका कुर्रे, डॉ दीपांजलि देवांगन, डॉ राहुल राज, बीई ई महेश चंद्राकर, एन एम ए पूनम यादव, शिव साहू, बी.ए.एम सिन्हा, बीडीएम वेद देवांगन, अकॉउंटेड अनामिका तिवारी, एमएलटी अरविन्द चंद्राकर, बेदराम चतुर्वेदी,मुकेश साहू, टीकम साहू, लेखपाल, किरण निषाद, चित्रकांत साहू जी.पी पटेल, सुधराम कँवर, रीना रॉय, बी सी किशन सुरजा, सीएचओ मुकेश टंडन, नेत्र सहायक अधिकारी नरेश साहू, फार्मासिस्ट भावना कन्नौजे, अभिषेक शर्मा, एसटीएस तारा साहू, स्टॉफ नर्स मंजुला सिन्हा, मीना करियारे, गीतांजलि साहू, स्वपना नन्द, सुस्मिता मशीह, यसोदा कुर्रे, संतोषी साहू, कुमुदनी साहू, नैरीना बाघ, मुक्ता टोप्पो,डी इओ, पूजा कुंजाम, महेश हिरवानी, भुनेश्वर खंडेलवाल, डेंटल असिस्टेंट टकेश सेन, आर एच सी अश्वन युक्ति टंडन कोविड वेरिफायर पवन नौरंगे, वैक्सीनटर अरुणा कोसले वाहन चालक कमल चंद्राकर, चतुर्थी श्रेणी संतोष कन्नौजे, जवाहर ध्रुव, दिनेश साहू, आदि बड़ी संख्या मे अधिकारी कर्मचारीयों ने अवकाश फॉर्म भर दिया है।