गांजा तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, 5 आरोपी को पुलिस ने दबोचा, 3 कार से 1 क्विंटल से अधिक मात्रा में गांजा…

रायपुर। रायपुर पुलिस ने गांजा तस्करी पर बड़ी कार्यवाही की है। गांजा परिवहन करते 2 अलग – अलग मामलों में उडीसा एवं म.प्र. के 4 अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों सहित 5 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। परिवहन करते 3 कार से 1 क्विंटल से अधिक मात्रा में गांजा जब्त कर लिया। लगभग 50 लाख रुपए की मशरूका जब्त की गई। आरोपियों के विरूद्ध थाना मुजगहन एवं मंदिर हसौद में नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रहीं है। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल की बड़ी कार्यवाही।
RAIPUR CRIME: क्राईम एण्ड साईबर यूनिट एवं थाना मुजगहन की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए 2 चारपहिया वाहन में गांजा तस्करी करते 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
RAIPUR CRIME: जिनके पास से लगभग 45.500 किलोग्राम गांजा एवं गांजा तस्करी में प्रयुक्त 02 कार अल्ट्रोज क्रमांक सी जी/27/एम/4986 एवं वेन्यू क्रमांक सी जी/17/के यू/8864 जप्त किया गया है। आरोपियों द्वारा उडीसा से गांजा परिवहन करके रायपुर में बिक्री करने के उद्देश्य से लाया गया था। गिरफ्तार आरोपियों में 01 आरोपी उडीसा, 01 आरोपी रींवा (म.प्र.) तथा 01 आरोपी कोण्डागांव का निवासी है। आरोपियों से अग्रिम पूछताछ की जा रहीं है एवं इनके विरूद्ध नारकोटिक्स एक्ट के तहत थाना मुजगहन में कार्यवाही की जा रहीं है।l
RAIPUR CRIME: इसी प्रकार प्राप्त आसूचना के आधार पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट एवं थाना मंदिर हसौद की संयुक्त टीम द्वारा मंदिर हसौद थाना क्षेत्रांतर्गत छतौना चौक पास घेराबंदी कर एक सेन्ट्रो कार को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें लगभग 70 किलोग्राम गांजा का परिवहन करते पाया गया। कार में सवार 02 आरोपी जो उडीसा के निवासी है को गिरफ्तार किया गया है। मामले में 70 किलोग्राम गांजा एवं गांजा तस्करी में प्रयुक्त 01 सेंट्रो कार क्रमांक सी जी/04/एच/5509 जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रहीं है।
RAIPUR CRIME: गिरफ्तार आरोपी (थाना मुजगहन के प्रकरण में)
01. वासुदेव ढाली पिता हर्षित ढाली उम्र 28 वर्ष हाल पता- सेक्टर 11, मरघट्टी के बाजू कमल विहार रायपुर स्थाई पता- ग्राम पावर बिल, पी पी 02, पोस्ट त्रोडी थाना कुंदई जिला नवरंगपुर (ओडिशा)।
02. अजय वर्मा पिता भईया लाल वर्मा उम्र 31 वर्ष पता – ग्राम बसरेही पोस्ट बसरेही थाना अतरैला जिला रींवा (मध्यप्रदेश)।
03. शुशंकर व्यापारी पिता सुशांत व्यापारी उम्र 37 वर्ष हाल पता- सेक्टर 02, म. नं 136 शिव मंदिर के पास कमल विहार रायपुर स्थाई पता- सिंगारपुर कैम्प, ग्राम बोरगांव थाना फरसगांव जिला कोण्डागांव।
RAIPUR CRIME: गिरफ्तार आरोपी (थाना मंदिर हसौद के प्रकरण में)
01. सुकालू छुरा पिता रामेश्वर छुरा उम्र 40 साल निवासी ग्राम चान्दूतारा थाना शिंदे कला जिला बलांगीर उड़ीसा।
02. दुर्लभ अठजवार पिता कालिया आठजवार उम्र 40 साल साकिन ग्राम चांदो टोला थाना शिंदेकेला उड़ीसा।