छत्तीसगढ़

निस्तारी समस्या से निजात दिलाने गंगरेल से छूटा पानी , तालाब भरे जा‌ रहे

रायपुर। हर वर्ष की‌ तरह इस साल भी गर्मी शुरू होते ही ग्रामों में निस्तारी पानी की समस्या सामने आने लगी है । इस समस्या को देखते हुये गंगरेल के कमांड क्षेत्र में आने वाले ग्रामों के तालाबों को भरने बीते दिनों गंगरेल का पट खोल दिया गया है और महानदी मुख्य नहर व माढंर शाखा नहर के माध्यम से माइनरों व वितरक शाखाओं के सहारे ग्रामों के तालाबों को भरने का काम जारी है । बंगोली सिंचाई उपसंभाग के अधीन आने वाले सिंचाई पंचायतों के अंतिम छोर के ग्रामों में भी पानी पहुंचना शुरू हो गया है।


बंगोली सिंचाई उपसंभाग क्रमांक 4 के अधीन आने वाले सिंचाई पंचायतो के अध्यक्ष रहे थानसिह साहू , चिंताराम वर्मा , हिरेश चंद्राकर , गोविंद चन्द्राकर , भूपेन्द्र शर्मा , धनीराम साहू ,तुलाराम चन्द्राकर , भारतेन्दु साहू , प्रहलाद चन्द्राकर व‌ योगेश चंद्राकर आदि ने पानी पहुंचने वाले ग्रामों के पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि माइनरों व वितरक शाखाओं के माध्यम से पहुंच रहे पानी को तालाब तक पहुंचाने की प्रभावी व कारगर व्यवस्था करें ताकि पानी की बरबादी न हो । इधर टेकारी सिंचाई पंचायत के अध्यक्ष रहे भूपेंद्र शर्मा ने जानकारी दी है कि संस्था के अधीन आने वाले वितरक शाखा नंबर 24 के‌ कमांड एरिया में आने वाले ग्राम टेकारी , कुंडा , कठिया , अमेरी व संकरी में निस्तारी पानी पहुंच चुका है व तालाब भरने का काम जारी है । इस सिंचाई पंचायत के अधीन आने वाले धरसीवां विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सोनभट्ठा को सोनभट्ठा माइनर से पानी मिलने की जानकारी देते हुये उन्होंने बतलाया कि इसके लिये महानदी मुख्य नहर के 99 किलोमीटर पर 9 .20 फीट पानी का स्थायी गेज बनाने पर प्रभावी पानी सोनभट्ठा पहुंच पाता है व आज सोमवार को यहां पर 9 फीट पानी का गेज होने से सोनभट्ठा पानी पहुंचना शुरू हुआ है । इसी तरह इस सिंचाई पंचायत के अधीन आने वाले कठिया आउटलेट से सिंचाई व कठिया के भाठापारा में स्थित निस्तारी तालाब को भरने व गोठान तक पानी पहुंचाने महानदी मुख्य नहर में 99 किलोमीटर में 10.20‌ फीट पानी का गेज बनाये जाने पर ही आउटलेट से प्रभावी पानी की निकासी होती है । कठिया के भाटापारा निवासियों द्वारा इस तालाब को भरने के मांग के परिप्रेक्ष्य में उन्होंने आज कठिया के सरपंच रूपेन्द्र वर्मा से चर्चा कर सिंचाई विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को ज्ञापन सौंप ध्यानाकर्षण कराने व स्वयं चर्चा का आश्वासन दिया । वैसे आज महानदी मुख्य नहर में पानी का स्तर बढ़ने से इस आउटलेट से दबावहीन पानी निकलना शुरू होने की जानकारी श्री शर्मा ने दी । आज सोमवार को पूर्वान्ह संबंधित समयपाल रामेश्वर साहू को साथ ले वितरक शाखा व माइनर तथा आउटलेट का निरीक्षण करने की जानकारी देते हुये श्री शर्मा ने बतलाया कि ग्राम कठिया व अमेरी में तालाब भरने व पानी के बरबादी को रोकने संकरी के सरपंच प्रतिनिधि निखिल वर्मा , अमेरी के ग्रामीण सभा अध्यक्ष तुलसीराम साहू व कठिया के सरपंच सहित ग्राम के सुखीराम वर्मा व गोवर्धन कन्नोजे तथा सोनभट्ठा के सक्रिय युवा सुरेंद्र वर्मा व अजय भूषण साहू से चर्चा कर विभागीय मैदानी अमला की कमी की जानकारी देते हुये ग्रामीणो को आगे आ समयपाल को सक्रिय सहयोग का अनुरोध किया । श्री शर्मा के अनुसार सभी ने हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button