राजधानी में अब ट्रेन से घर घर पहुंच रही छत्तीसगढ़ सरकार के योजनाओं की जानकारी
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार अब रेलवे के माध्यम से अपनी योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर रही है. राज्य में चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों में प्रचार के लिए भूपेश सरकार ने रेलवे से कांट्रेक्ट () किया है।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में चल रही सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अब भूपेश सरकार ट्रेनों की मदद ले रही है. छत्तीसगढ़ सरकार राज्य में चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों को प्रचार का माध्यम बना रही है।
पैसेंजर ट्रेनों के जरिए गरीबों को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं को राज्य सरकार हर क्षेत्र तक पहुंचाएगी. छत्तीसगढ़ सरकार ने रेलवे से एक साल का अनुबंध किया है. रेलवे को इस कांट्रेक्ट से राजस्व मिलेगा. वहीं सरकार की योजनाओं का प्रचार होगा।
छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रचार के लिए उन ट्रेनों का चयन किया है, जो राज्य के अंदर ही चलती हैं. इन ट्रेनों में ज्यादातर यात्री राज्य के ग्रामीण इलाकों के होते हैं. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के चीफ पीआरओ साकेत रंजन ने मीडिया को बताया कि रायपुर डिवीजन के साथ ही 14 मेमो ट्रेनों में प्रचार-प्रसार का कांट्रेक्ट किया गया है.
उन्होंने कहा कि इस अनुबंध में रेलवे को 4 करोड़ रुपए की राशि मिली है. इस अनुबंध से रेलवे को राजस्व मिल रहा है. वहीं सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को मिल रही है.