छत्तीसगढ़ में क्या मुख्यमंत्री को भी गर्मी की छुट्टी मिलती है? छात्रा का सवाल सुन हंस पड़े सीएम भूपेश, बच्चों को कराएंगे जंगल सफारी की सैर…
सरगुजा। सीएम बघेल आज सरगुजा दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने स्कूल पहुंचकर छात्रों से मुलाकात की। बच्चों से चर्चा के दौरान एक छात्रा का सवाल सुनकर सीएम भी जोर से हंस पड़े। छात्रा ने सीएम से पूछा कि सर हमें तो गर्मी की छुट्टी तो मिल जाती है क्या आपको भी गर्मी की छुट्टी मिलती है? ये सवाल सुनकर मुख्यमंत्री हंसने लगे।
उन्होंने कहा – हम लोग को कभी छुट्टी नहीं मिलता। गर्मी हो, बरसात हो। रायपुर में ऑफिस का काम बहुत रहता है, बहुत सारी योजनाएं,बहुत से लोग मिलने आते हैं, दौरा करने जाओ। अभी जैसे निकले हैं सभी लोगों से मुलाकात कर रहे हैं, योजनाओं की जानकारी ले रहे हैं।
जैसे मध्यान्ह भोजन बराबर चल रहा है या नहीं, किसानों को किसान न्याय योजना का लाभ मिल रहा है या नहीं, ऐसे कई योजनाओं के बारे में उन्होंने बताते हुए कहा कि ये सब चीज देखना कि जो योजनाएं हमारी सरकार ने बनाई है, धरातल पर उसका काम चल रहा है या नहीं, लोगों को उसका लाभ मिल रहा है या नहीं।
इसी के साथ सीएम ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों को रायपुर स्थित जंगल सफारी घुमाया जाएगा। सीएम ने बताया – बच्चे घूमने आएँगे.
आज सहनपुर में स्कूल के बच्चों ने कहा कि वे सरगुजा से बाहर नहीं गए हैं। उन्हें जंगल सफारी देखना है।
कलेक्टर को निर्देश दिए हैं कि बच्चों को रायपुर लाकर, उन्हें जंगल सफारी, मंत्रालय इत्यादि घुमाएँ।
ये बच्चे मुख्यमंत्री निवास में भी मेहमान होंगे।