छत्तीसगढ़

फरफौद: मनरेगा कार्य मे अनियमिता की जांच की मांग को लेकर शिवसेना के पंच ने सीईओ को सौपा ज्ञापन

आरंग। विधानसभा के शिवसेना नेता और आरंग विधानसभा के ग्राम पंचायत फरफ़ौद के वार्ड क्रमांक 18के पंच राकेश कुमार चंद्राकर ने आरंग जनपद पंचायत के सीईओ को ज्ञापन सौपा ज्ञापन में शिवसेना के पंच राकेश कुमार चंद्राकर ने जनपद पंचायत सीइओ को बताया कि फरफ़ौद में मनरेगा के तहत पनबुढिया तालाब व नया तालाब का गहरियकरण कराया गया है।

जिसमे मेट रोजगार सहायक सचिव के मिलीभगत से काफी मात्रा में हेराफेरी किया जा रहा है व मजदूरी राशि मे कटौती की जाती पंच श्री चंद्रकार ने बताया कि ग्राम पंचायत के चपरासी गिरधर चंद्राकर के नाम मे कार्य किए जाने का उल्लेख करते हुए भुगतान किया गया है जबकि उसे पंचायत फंड से मासिक वेतन प्राप्त होता है इस प्रकार उपरोक्त निर्माण कार्य में भारी अनियमिता बरती गई हैं फर्जी मस्टररोल में दर्ज कर राशि गबन करने की जांच कर दोषियों पर कार्यवाही करने के की मांग शिवसेना ने की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button