नेशनल/इंटरनेशनल

नागरिकों के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में होने जा रहा है बदलाव, नए कनेक्शन के लिए अप्लाई करने से पहले जान लें नियम

नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार देश के नागरिकों के लिए कई तरह की योजनाएं संचालित कर रही है। इन योजनाओं में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का नाम भी शामिल है। इस योजना के तहत मोदी सरकार देश की महिलाओं को फ्री में गैस का कनेक्शन उपलब्ध करवाती है। अगर आप उज्ज्वला स्कीम के तहत फ्री LPG कनेक्शन लेने की योजना बना रहे रहे हैं तो ये ये खबर आपके लिए ही है।

 

दरअसल, उज्ज्वला स्कीम के तहत फ्री LPG गैस कनेक्शन पर मिलने वाली सब्सिडी में बड़ा बदलाव की संभावना है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्कीम के तहत नए कनेक्शन के लिए सब्सिडी के मौजूदा स्ट्रक्चर में बदलाव हो सकता है। बताया जा रहा है कि पेट्रोलियम मंत्रालय ने दो नए स्ट्रक्चर पर काम शुरू कर दिया है और इसे जल्द जारी किया जाएगा। आपको बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में एक करोड़ नए कनेक्शन देने का ऐलान किया था, लेकिन अब सरकार OMCs की ओर से एडवांस पेमेंट मॉडल में बदलाव कर सकती है।

 

एडवांस पेमेंट का तरीका बदलेगा?
बताया जा रहा है कि 1600 रुपये का एडवांस पेमेंट कंपनी एकमुश्त वसूलेगी। अभी OMCs एडवांस रकम EMI के रूप में वसूलती हैं जबकि इस मामले की जानकारी रखने वाले एक्सपर्ट के मुताबिक स्कीम में बाकी 1600 की सब्सिडी सरकार देती रहेगी।

ऐसे कराएं Ujjwala scheme में रजिस्ट्रेशन
– Ujjwala scheme के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना बेहद आसान है।
– उज्ज्वला योजना के तहत, गैस कनेक्शन लेने के लिए BPL परिवार की कोई महिला अप्लाई कर सकती है।
– इस योजना की पूरी जानकारी आपको आधिकारिक वेबसाइट pmujjwalayojana।com पर जाकर मिल जाएगी।
– रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आपको सबसे पहले एक फॉर्म भरकर नजदीकी LPG डिस्ट्रीब्यूटर को देना होगा।
– इस फॉर्म में जिस महिला ने अप्लाई किया है उसका अपना पूरा पता, जनधन बैंक अकाउंट और परिवार के सभी सदस्यों का आधार नंबर भी देना होगा।
– बाद में इसे प्रॉसेस करने के बाद देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां योग्य लाभार्थी को LPG कनेक्शन जारी करती हैं।
– अगर कोई उपभोक्ता EMI का विकल्प चुनता है तो EMI की राशि सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी में एडजस्ट की जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button