लखना में साहू समाज का शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न
तिल्दा। तिल्दा विकास खंड के लखना में साहू समाज ने शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। रक्तदान शिविर में समाज के युवाओं और वरिष्ठ जनों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया, वहीं उक्त शिविर में 18 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
साहू समाज के लखना परिछेत्र के उपध्याक्ष मुकेश कुमार साहू ने बताया कि हम निरंतर समाज सेवा का कार्य कर रहे है और भविष्य में भी समाज सेवा के कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है। रक्त दान महादान होता है।
सभी लोगों से रक्त दान करने की अपील किया।
उक्त शपथ ग्रहण समारोह मे बतौर मुख्य अतिथि बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा, अध्यक्षता श्रीमती श्यामा बाला साहू सरपंच ग्राम पंचायत लखना, विशिष्ट अतिथि शैलेश नितिन त्रिवेदी (छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम ), रामविलास साहू (किसान कांग्रेस अध्यक्ष) पोषण साहू( अध्यक्ष तहसील साहू संघ) उपाध्यक्ष गिरेंद्र साहू महिला उपाध्यक्ष ओमीन तखत साहू, लक्ष्मी बलदाऊ साहू पूर्व जनपद,भागबली साहू मंडल अध्यक्ष भाजपा भरत साहू अध्यक्ष मंदिर समिति योगेंद्र साहू युवा अध्यक्ष माखन साहू उप सरपंच ग्राम पंचायत लखनागिरीश साहू अध्यक्ष युवा मोर्चा भाजपा ग्रामीण परीक्षेत्र अध्यक्ष देवचंद साहू महिला उपाध्यक्ष जामबती साहू ,सचिव ध्रिपाल साहू ,सह सचिव तखत साहू कोषाध्यक्ष बलदाऊ साहू, संरक्षक हरीश चंद्र साहू तहसील सचिव मनीराम साहू व विभिन्न परीक्षेत्र से तथा ग्रामीण पदाधिकारी गण मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज जन की उपस्थित रहा।
इस अवसर पर विधायक द्वारा सामाजिक भवन के लिए 6 लाख व रंगमंच निर्माण के लिए 3 लाख रुपए की घोषणा किया गया ।
तहसील अध्यक्ष के द्वारा समाज को संबोधित करते हुए बताया कि समाज के विकास में सबसे बड़ी बाधा नशा पान है युवा पीढ़ी को हमेशा नशा पान से दूर रहना चाहिए।
अंत मे आभार व्यक्त परीक्षेत्र अध्यक्ष के द्वारा किया गया।