गुजरात के बाद अब इस राज्य में दिखा बिपरजॉय का असर, इन जिलों में दिखा तूफान का असर …

बिपरजॉय तूफान देश के कई राज्यों में तबाही मचा रहा है। गुजरात के तट से टकराने के बाद अब इस तूफ़ान का असर कई शहरों में देखने को मिल रहा है। राजस्थान में बीते कई घंटों से लगातार बारिश हो रही है। आज सुबह से ही बाड़मेर, सिरोही, उदयपुर, जालोर, जोधपुर जिलों में बारिश हो रही है। 50 से 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान जालौर, सिरोही और बाड़मेर में इसका सबसे ज्यादा असर देखने को मिला। इन जिलों में 4 से 5 इंच तक दर्ज बरसात हुई है।
मौसम विभाग ने बाड़मेर, जालोर, सिरोही और पाली के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, रेलवे ने बाड़मेर से होकर गुजरने वाली 14 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसी तरह उदयपुर से दिल्ली और मुंबई जाने वाली दो फ्लाइट भी कैंसिल की गई हैं।
वहीं, जोधपुर, जालोर, उदयपुर, बांसवाड़ा, अजमेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, जैसलमेर, टोंक, राजसमंद समेत अन्य जिलों में भी 1 से लेकर 30MM तक बरसात दर्ज हुई। बता दें कि, 15 जून को अरब सागर में उठा तूफ़ान बिपरजॉय गुजरात के तट से टकराया था। इसे लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने लगातार बैठक की थी और NDRF और SDRF की टीम ने वहां से कई लोगों को निकाला था, साथ ही राहत कार्य में भी जुटे हुए थे।