छत्तीसगढ़नारायणपुर

BIG ब्रेकिंग: 1 करोड़ का इनामी कुख्यात माओवादी नेता बसवा राजू मुठभेड़ में ढेर

BIG ब्रेकिंग: 1 करोड़ का इनामी कुख्यात माओवादी नेता बसवा राजू मुठभेड़ में ढेर

नारायणपुर। अबूझमाड़ के घने जंगलों में चल रहे एंटी-नक्सल अभियान में सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है। मुठभेड़ में माओवादी संगठन का टॉप लीडर नम्बाला केशव राव उर्फ बसवराजू मारा गया है। बसवराजू नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी का पोलित ब्यूरो सदस्य था और उस पर एक करोड़ रुपये का इनाम घोषित था।

सूत्रों के मुताबिक, बसवराजू माओवादी गतिविधियों का शीर्ष रणनीतिकार था और देशभर में नक्सल नेटवर्क का संचालन उसकी देखरेख में होता था। उसके खिलाफ कई राज्यों में हिंसक घटनाओं की साजिश और नेतृत्व के आरोप थे।

ऑपरेशन का लाइव वीडियो आया सामने

मुठभेड़ का एक लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें गोलियों की आवाजें और सुरक्षाबलों की कार्रवाई स्पष्ट सुनाई देती हैं। वीडियो से स्पष्ट है कि यह एक सुनियोजित और बड़ी कार्रवाई थी।

अब तक की जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ में 26 नक्सली मारे गए हैं, जबकि एक जवान शहीद हुआ है। बसवराजू की पहचान की आधिकारिक पुष्टि पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक जांच के बाद की जाएगी। इस कार्रवाई में माओवादी संगठन की कंपनी नंबर-07 के कई वरिष्ठ कैडर, जिनमें पीबीएम और सीसीएम स्तर के सदस्य शामिल हैं, ढेर हुए हैं।

कर्रेगुट्टा ऑपरेशन में 31 नक्सली मारे गए

इससे पहले, छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर स्थित कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर ‘ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट’ के तहत सुरक्षाबलों ने 21 अप्रैल से 11 मई के बीच 31 नक्सलियों को मार गिराया था। इस दौरान 214 माओवादी ठिकानों और बंकरों को ध्वस्त किया गया, साथ ही 450 आईईडी बरामद किए गए।

ऑपरेशन के दौरान कोबरा और डीआरजी के 18 जवान घायल हुए, लेकिन अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया। गृह मंत्री अमित शाह द्वारा 2026 तक छत्तीसगढ़ को नक्सलमुक्त बनाने के संकल्प के तहत यह कार्रवाई माओवादी नेटवर्क पर बड़ा प्रहार मानी जा रही है।

लगातार हो रही सैन्य कार्रवाइयों के दबाव में कई नक्सली आत्मसमर्पण भी कर रहे हैं। सुरक्षाबलों की यह उपलब्धि अबूझमाड़ और आसपास के इलाकों में शांति बहाली की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button