छत्तीसगढ़

युवाओं के लिये स्वर्णिम अवसर है अग्निपथ योजना ,जिसमे राजनीति न करें कांग्रेस सरकार: अनिल सोनवानी

आरंग। जहाँ विपक्ष अग्निपथ योजना की कमियां गिनाने में लगे हैं वहीं अनिल सोनवानी पूर्व सरपंच अछोली करमा, प्रति. सभापति ज प आरंग, प्रदेश सह प्रभारी नशा मुक्ति अभियान छ ग

द्वारा किस तरह जनता को योजना का फायदा मिल रहा है, उनका जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा युवाओं को आगे लाने के लिए और भारत देश के भविष्य को बचाने के लिए जिस प्रकार युवाओं को एक अग्निपथ योजना की शुरुआत किया है उससे युवाओं में जो हिम्मत एवं मजबूती आई है, जिससे हर युवाओं में खुशी की लहर खासकर जिस प्रकार युवा पढ़े-लिखे बेरोजगार गांव में घूम रहे हैं, कई ग्रेजुएट रोजगार के चक्कर में दर दर भटक रहे हैं, अग्निपथ जैसे अच्छा योजना आने से युवाओं में जो खुशी जो कार्य करने की शैली और जो हिम्मत और जोश देखने को मिल रहा है, जो इस योजना की शुरुआत मोदी सरकार ने की है उसका तारीफ क्या इस योजना का हम तहे दिल से प्रणाम करते हैं युवाओं को अपना भविष्य बनाने में साथ-साथ परिवार का भविष्य बनाने में और पूरा भारत देश का भविष्य बनाना कोई कसर नहीं छोड़ीगी, 12 महीना के काम है 2 महीना छुट्टी है और 10 महीना नौजवान को वतन की जिम्मेदारी मिलने वाला है, जिसके लिये युवा सहर्ष तैयार हैं, राहुल गांधी युवाओ के बात करती है और युवाओ के योजना को दबाने का काम कर रही है एक तरफ युवा आगे आओ बोलते है, और उसके साथ न देकर युवाओ के योजना के साथ खेल रही हैं, कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ मे राज्य सभा चुनने का अधिकार नही और योजना को बता रहे है ।

फ्लाफ बघेल जी पहले अपने छत्तीसगढ़ को बचा फिर यूवाओ के योजना अग्नि पथ का विरोध करियेगा, आगे अनिल सोनवानी ने कहा जगह जगह विरोध करने के बजाए आप युवाओ के बारे मे सोचो, गरीबो के बारे मे सोचो जो योजना मोदी सरकार की है उस योजना को आप हाथ जोड़कर सुवागत करो , छत्तीसगढ़ का भविष्य बदल जायेगा जिस प्रकार हर जगह केंद्र सरकार का योजना कितना योगदान दे रहे है ।

अमृत सरोवर योजना, जल जीवन मिशन, मुक्त अन्न योजना, अग्नि पथ, प्रधानमंत्री आवास योजना ये योजना भी आप बन्द कर दिये , आप मोदी सरकार का योजना हाथ जोड़कर लेना शुरू कर दो फिर मिशन 2023 आने वाला है काका जिंदा हे बोलते रह जाओगे यूवा गाव का भविष्य है, यूवा राज्य का भविष्य है, यूवा देश का भविष्य है इसे आगे लाओ फिर देश बचाओ ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button