छत्तीसगढ़

आवास योजना और पेंशन की राशि को जल्द जारी करें सरकार…. साहू 

  1. ग्रामीणों के लिए आज आवास योजना और पेंशन की राशि को भी नहीं दे पा रही सरकार… साहू
    प्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार आई है तब से पूरे प्रदेश में केंद्र की आवास योजना पूरी तरह से इस सरकार के कारगुजारी की वजह से बंद पड़ी हुई है वजह यह कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार सभी तरफ से पैसे तो कमा रही है लेकिन उन पैसों का कहां दुरुपयोग कर रही है उन पैसों का क्या कर रही है इसका कोई अता पता नहीं आवास योजना के अंतर्गत खर्च होने वाली राशि जल्द ही जारी करें तो तिल्दा क्षेत्र में बहुत से आवास का काम और आम जनता के लिए एक छत तैयार हो जाएगा वही विंध्य क्षेत्र में गरीबों और निराश्रितो के पेंशन की राशि को भी इस सरकार ने जारी करना बंद कर दिया है सभी प्रकार के पेंशन योजना की राशि जारी करने में 8 महीने का समय लग जाता है जिसकी वजह से निराश्रित भाई बहनों को पेंशन की राशि नहीं मिल पा रही है यह चर्चा सरपंच संघ की बैठक में हुआ।।
      दरअसल तिल्दा ब्लॉक के सरपंच संघ की बैठक तिल्दा में संपन्न हुई इस बैठक में सरपंच संघ का नेतृत्व कर रहे अध्यक्ष मिथलेश साहू के द्वारा सरपंचों के सामने आ रही कई परेशानियों को बैठक में सभी के सामने रखा इस संबंध में जानकारी देते हुए सरपंच संघ के अध्यक्ष मिथलेश साहू ने बताया कि विकासखंड तिल्दा अन्तर्गत मनरेगा के पूर्ण कार्यों का लगभग 7 करोड़ 45लाख रू की राशि पिछले 10 महीनों से जारी नहीं हुआ है जिससे सरपंचों की स्थिति काफी दयनीय हो गई है कई सरपंच तो मटेरियल का पैसा देने अपने जमीन भी बेच चुके है
     बैठक में यह भी चर्चा हुई की तिल्दा ब्लॉक में ही प्रधानमंत्री आवास योजना बंद होने से सरपंचों व गरीब परिवारों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है जिसकी राशि को सरकार ने जारी नहीं किया है इस वजह से बहुत से कार्य जो था उसमें रुकावट आ रही है जिसके जिम्मेदार हितग्राही सरपंचों को मान रहे हैं लेकिन यह सब खेल कांग्रेस सरकार कर रही है बैठक में पेंशन के मुद्दे पर भी चर्चा हुई चर्चा में सरपंच संघ ने आक्रोश दिखाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार गरीबों के मुंह का निवाला छीनने का काम कर रही है पिछले 8 महीने से पेंशन योजना के अंतर्गत गरीबों और निराश्रितो को मिलने वाला पेंशन भी इस सरकार के गलत नीतियों की वजह से रोक दिया गया है या फिर यह सरकार नहीं चाहती कि गरीबों को निराश्रितो को पेंशन का लाभ मिले ।। साथ ही बैंको में पास बुक में एंट्री भी पूरी तरह से बंद है
     आम जनता को मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिल सके इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा 14 वे 15 वे वित्त का राशि पंचायत को दिया जाता है लेकिन राज्य के सबसे बड़े योजना गौठान में इन राशियों का बर्बरता एवं दबाव पूर्वक राशि को खर्च करवाया जा रहा है राज्य गौठान के लिए विशेष पैकेज जारी करे यह सरपंचों की मांग है क्षेत्र के सभी सरपंच प्रतिबद्ध है लेकिन इस सरकार के कार्यकाल में उनकेl अधिकारी और जनप्रतिनिधि मिलकर आम जनता को प्रभावित करने में लगे हुए हैं बैठक कीl व्यवस्था के लिए जनपद पंचायत परिसर में सरपंच सदन बना हुआ है लेकिन उस पर भी अधिकारी कमर्चारियों का कब्जा है विदित हो जनपद पंचायत तिल्दा के सी ई ओ साहब को इस संबंध में ज्ञापन सरपंच संघ द्वारा दिया जा चुका है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई वही इस बैठक में सरपंचों के पंचायत से संबंधित कार्यों की जानकारी के लिए ट्रेनिंग की व्यवस्था कराने की मांग बैठक में की गई।। आज तक अधिकारियों कर्मचारियों संग सरपंचों का एक भी बैठक नहीं हुआ जिससे समस्याओं को उनके समकक्ष रख सके
    साथ ही सरपंचों ने कहा कि गौठानो मे सरकार द्वारा अपने प्रतिनिधि अध्यक्ष बनाया है तो उसकी पूर्ण देख रेख की जवाब देही हो यदि गौठान में कुछ भी समस्या उत्पन्न होती है तो सरपंचों को सीधा सीधा धारा 40 का नोटिस दिया जाता है चुकी निंदनीय है
      तिल्दा सरपंच संघ के अध्यक्ष मिथिलेश साहू ने बताया कि यदि कांग्रेस की सरकार इसी तरह कुंभकरण की नींद में सोई रही तो जिन गरीबों के पेट पर सरकार ने लात मारा है उन्हें गरीबों का हाय कांग्रेस की सरकार को ले डूबेगी इसलिए कांग्रेस सरकार तत्काल प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जितनी राशि का बकाया है उसे तत्काल जारी करें वही सरपंच संघ की अन्य जो मांगे हैं उसे तत्काल पूरा किया जाए चाहे वह केंद्र सरकार की योजना हो या राज्य सरकार की lआज पूरे सरपंच भाई बहने अपने आपको असहाय महसूस कर रही है सरकार के तानाशाही रवैये से आहत है आने वाले समय में उग्र आंदोलन और प्रदर्शन के लिए सरकार जिम्मेदार रहेगी।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button