भाजपा अपने गिरेबान मे झाके-रोजगार के नाम पर देश के युवाओं को ठगने का काम किया -जनपद अध्यक्ष खिलेश देवांगन,
आरंग | भाजपा और मोदी सरकार वर्ष 2014 में अपने चुनावी घोषणा पत्र में युवा बेरोज़गारों को प्रति वर्ष दो करोड़ लोगों को रोज़गार देने की बात कहे थे, आज भाजपा के मोदी सरकार 8 साल के कार्यकाल मे 16 करोड़ रोजगार देना था, मगर रोजगार दिया नहीं, बल्कि जो रोजगार था ओ भी हाथ से चला गया, वही प्रत्येक के खाते में पंद्रह पंद्रह लाख रुपए आने का बात किया था, पर अब तक इस वादे को भाजपा के लोग और मोदी सरकार ने पूरा नहीं किया है , उल्टे मोदी सरकार की ग़लत नीतियों के कारण पिछले पैंतालीस वर्षों में अब तक देश में सबसे अधिक बेरोज़गारी है । देश में पेट्रोल , डीज़ल , घरेलू गैस और खाद्य पदार्थों की क़ीमतों में हो रही बेतहाशा वृद्धि से आम आदमी परेशान है और भाजपा व मोदी सरकार के वादाखिलाफ़ी से देश की जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही है ,
“प्रति वर्ष दो करोड़ बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार देने वाले भाजपा के लोग आज रोज़गार की माँग किस मुँह से कर रहे है ? “
उक्त बातें युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव व जनपद पंचायत अध्यक्ष -खिलेश देवांगन ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है । उन्होंने अपने विज्ञप्ति में आगे कहा है की भाजपा का जनता युवा मोर्चा लोगों के बीच झूठ , जुमले और गुमराह करने का काम करती है । सच्चाई यह है कि आज प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में बेरोज़गारी का दर छत्तीसगढ़ में एक प्रतिशत से भी कम है यह अपने आप में एक ऐतिहासिक रिकार्ड है । जबकि दूसरी ओर मोदी सरकार और भाजपा के नेतृत्व में देश का बेरोज़गारी दर दहाई के आँकड़ा को पार कर गया है । जो आज की सच्चाई है । भाजपा युवा मोर्चा इसे देश की जनता का बताएँ।