Gold Price Today: रक्षाबंधन पर जरूर खरीदें सोना, कीमत सुनकर झूम उठे लोग, एक तौला गोल्ड की इतने हजार रुपये सस्ते में करें खरीदारी
नई दिल्लीः अगस्त का महीना त्योहारों का माना जाता है, जिसमें सर्राफा बाजारों में भी ग्राहकों की खूब चहल-पहल देखने को मिलती है। रक्षाबंधन के त्योहार से पहले ग्राहकों में सोना-चांदी की खरीदारी को लेकर काफी रौनक देखने को मिल रही है। रक्षाबंधन के त्योहार पर बहन भाई की कलाई में राखी बांधती हैं, जिसके बाद भईया उपहार में सोने के गिफ्ट भी देते हैं।
दूसरी ओर राहत की खबर यह है कि अगर आप सोने की खरीदारी करना चाहते हैं तो आराम से 5,000 रुपये तक की बचत आराम से कर सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि आप सोना भाव जरूर जान लें। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोने के भाव में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला। सोमवार तक भारत में 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 51,870 रुपये जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) का भाव 47,550 रुपये दर्ज किया गया।
दिल्ली सहित इन शहरों में जानिए सोने की कीमत
देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने की कीमत 52,030 रुपये जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) का सोना 47,700 रुपये है। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का भाव 51,870 रुपये है जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) की कीमत 47,550 रुपये है।
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में आज सोने का भाव 24 कैरेट (10 ग्राम) 52,285 रुपये दर्ज किया गया, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) की कीमत 48,450 रुपये है।
वहीं, आर्थिक राजधानी मुंबई में 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 51,870 रुपये है जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) का भाव 47,550 रुपये है।
ओडिशा की राजधानी, भुवनेश्वर की तरह, 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 51,870 रुपये जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत सोमवार को 47,550 रुपये थी। 24 कैरेट (10 ग्राम) और 22 कैरेट (10 ग्राम) सोने की कीमत पिछले 24 घंटों में नहीं बदली है।
ऐसे जानें सोने का भाव
भारतीय सर्राफा बाजारों में 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं। कुछ ही देर में SMS के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।