छ.ग. प्रदेश सहकारी समिति कर्मचारी संघ के अंतर्गत 2058 कर्मचारी 3 सूत्रीय मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

आरंग। छत्तीसगढ़ प्रदेश सहकारी समिति कर्मचारी संघ रायपुर छत्तीसगढ़ के अंतर्गत करीब 2058 सहकारी समिति के कर्मचारी 1 जून को अपनी 3 सूत्री मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है, संघ का कहना है कि उन्हे सरकारी कर्मचारियों की तरह नियमित कर वेतनमान दिया जाये एवं प्रदेश के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में सीधी भर्ती पर तत्काल रोक लगाई जाए तथा प्रदेश के 2058 सहकारी समितियों के कर्मचारियों को बैंको के रिक्त पदों पर संविलीय किया जाए।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ प्रदेश सहकारी समिति कर्मचारी संघ रायपुर द्वारा विगत कई वर्षों से निरंतर मांग की जा रही है, किंतु आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए कर्मचारी संघ राज्य शासन पर दबाव बनाना चाहते हैं, एवं हो सकता है इससे छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार संघ की मांगो पर सद्भावना पूर्वक विचार करते हुए अपनी सहमति प्रदान कर दें, वही प्रदेश की 2058 सहकारी समितियों के कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने पर जहां सहकारी समितियों का काम काज भी प्रभावित होगा , वहीं किसानों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।यह जानकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक भैंसा के शाखा खोरसी से कम्प्यूटर ऑपरेटर युगल वर्मा द्वारा दी गयी है।