उसके माता-पिता सनातनी नहीं थे क्या? इस सीएम के बेटे के बयान पर पंडित प्रदीप मिश्रा का तीखा प्रहार

छिंदवाड़ा। सनातन धर्म को लेकर तमिलनाडू के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और डीएमके सरकार के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के दिए हुए बयान इस समय सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी हुई है। उनके इस बयान पर एक के बाद एक लगातार प्रतिक्रिया आ रही है। इसी बीच पंडित प्रदीप मिश्रा का बयान सामने आया है।
प्रदीप मिश्रा ने कहा कि उनके माता-पिता से पूछा जाए कि क्या वो सनातन नहीं थे। उनके दादा-परदादा सनातन नहीं थे। अगर सनातन धर्म को डेंगू, मलेरिया और कोरोना कहते हैं तो वो भी तो कोरोना और डेंगू की औलाद ही कहलाएंगे
उदय निधि स्टालिन ने धर्म पर दिया था विवादित बयान
दरअसल, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने कहा था कि सनातन धर्म कोरोना, डेंगू और मलेरिया जैसा है। इसे ऐसे ही खत्म कर देना चाहिए, जिस तरीके से इन बीमारियों को खत्म किया गया है। स्टालिन के इस बयान के बाद पूरे देश में सनातन धर्म के लोग इसका विरोध कर रहे हैं।