बनरसी के नवनिर्वाचित सरपंच ने किया मंत्री डहरिया से मुलाकात , गांव के विकास के लिए हर संभव सहयोग का मिला आश्वासन
आरंग। जनपद पंचायत आरंग के अंतर्गत ग्राम पंचायत बनरसी से नवनिर्वाचित सरपंच खेलूराम साहू ने क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया को पुष्पगुच्छ भेटकर कर आशीर्वाद लिया। मंत्री ने नवनिर्वाचित सरपंच को जीत की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए गांव के विकास के लिए हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर समोदा जोन अध्यक्ष शिवकुमार साहू, जनपद सदस्य योगेन्द्र(याद) साहू्, युवा कांग्रेस महासचिव पूनमचंद साहू, समोदा नगर पंचायत अध्यक्ष आजूराम वन्से,सदस्य नारायण कुर्रे, आरंग ब्लॉक कांग्रेस कमेटी महामंत्री अवध साहू, केशोराम साहू, लखन साहू(उपसरपंच), खिलावन साहू, धन्ना साहू, खिलावन धिवर, संतोष पटेल, रूपेश साहू, रमेश साहू, पंचराम साहू, पूरन साहू, रामा साहू ,पंचराम चक्रधारी, गोपाल साहू, लोकेंद्र साहू ,मनोज साहू ,कुंजू साहू, पुष्पलता साहू ,अंजू साहू, काजल साहू, रेखा साहू, नगिना साहू, अमरकली पटेल ,जंत्रीबाई धिवर, लेखनी साहू, डाँ दीनदयाल साहू, डागेश्वर साहू, संजू साहू ,मुंगेलाल रातड़े, ग्राम पंचायत बनरसी के पंचगण व ग्रामवासी उपस्थित थे।