छत्तीसगढ़
भटिया में सात दिवसीय गुरु घासीदास बाबा जी की गद्दी पूजा में शामिल हुये मंत्री डॉ डहरिया
आरंग। ग्राम पंचायत भटिया में सात दिवसीय परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी की गद्दी पूजा रखा गया है, जिसमें छेत्रिय विधायक व नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया शामिल होने पहुँचे। जिसकी खबर मिलते ही छेत्र के युवाओं द्वारा मंत्री जी का
भव्य स्वागत किया गया , जिसमे मुख्य रूप से ग्राम भटिया के सरपंच प्रतिनिधि पुकेश साहू , तामेश्वर टंडन ,पुरषोत्तम राय, ग्राम पंचायत भैंसा के युवा उपसरपंच जितेन्द्र नारंग और कांग्रेस पार्टी के हर कार्यक्रम तत्परता से आगे आने वाला ग्राम पंचायत भैंसा के युवा कार्यकर्ता मनमोहन कोठारी , संजय महिलांग , दिलीप सिंह कोठारी, मनीष कोशले, ललित नारंग, नीलकमल कोशले और सभी युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।