छत्तीसगढ़रायपुर

CGPSC ने जारी किया इन भर्ती परीक्षाओं का एडमिट कार्ड

रायपुर |  छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने आर्युवेदिक मेडिकल ऑफिसर और फिजियोथेरेपिस्ट पदों के लिए होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड रिलीज कर दिया है। वे कैंडिडेट्स जो सीजीपीएससी की ये परीक्षाएं दे रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – psc.cg.gov.in

इन तारीखों पर होगा एग्जाम
ये भी जान लें कि छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा आर्युवेदिक मेडिकल ऑफिसर और फिजियोथेरेपिस्ट पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 15 सितंबर 2022 के दिन किया जाएगा। परीक्षा दो भागों में होगी पार्ट वन और पार्ट टू. परीक्षा की टाइमिंग होगी सुबह दस से दोपहर एक बजे तक की।

कैसे पूछे जाएंगे प्रश्न
सीजीपीएससी आर्युवेदिक मेडिकल ऑफिसर और फिजियोथेरेपिस्ट परीक्षा पार्ट वन में जनरल नॉलेज से संबंधित प्रश्न आएंगे और पार्ट टू में संबंधित विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी psc.cg.gov.in पर।
यहां होमपेज पर रिक्रूटमेंट सेक्शन नाम का पेज दिखायी देगा उस पर क्लिक करें।
इतना करते ही जो नया पेज खुले उस पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो – CLICK HERE TO VIEW/PRINT ONLINE ADMIT CARD OF AYURVEDA MEDICAL OFFICER-2022 AND PHYSIOTHERAPIST-2022 (05-09-2022)।
इस पर क्लिक करते ही एक नई विंडो खुल जाएगी. इस विंडो पर आपको सीजीपीएससी लिखित परीक्षा 2022 का एडमिट कार्ड दिख जाएगा।
यहां से इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए एक प्रिंट निकालकर भी रख लें।
परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button