छत्तीसगढ़बीजापुर

CG NEWS : 10 लाख के इनामी नक्सली ने पत्नी समेत किया आत्मसमर्पण

बीजापुर। जिले में 10 लाख के इनामी नक्सली लालू मोडियामी ने पत्नी के साथ आत्मसमर्पण किया है। लालू मोडियामी झारखंड रीजनल कमेटी का सदस्य था। बीजापुर के पेद्दा कोरमा का रहने वाला लालू साल 2009 में गंगालूर एरिया कमेटी में पीएलजीए सदस्य के रूप में भर्ती हुआ था। इसके बाद संगठन में उसे 2010 में पदोन्नत कर दिया गया। फिर 2014 में वो सीसीएम सुधाकर का अंगरक्षक बना। अप्रैल 2015 में संगठन ने उसे बिहार-झारखंड कैडर में गतिविधियों को संचालित करने की जिम्मेदारी दी। जिसके बाद 2018 में उसे झारखंड रीजनल कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया। 2021 तक संगठन में सक्रिय रहते हुए लालू मोडियामी छत्तीसगढ़ समेत बिहार-झारखंड में हुई कई नक्सली घटनाओं में शामिल रहा।

लालू मोडियामी ने नक्सली संगठन छोड़ने के पीछे प्रेम प्रसंग और ओहदे को लेकर भेदभावपूर्ण नीति को जिम्मेदार बताया। डीआईजी कमलोचन कश्यप, बीजापुर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय के समक्ष उसने सरेंडर कर दिया। लालू को 10,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई, साथ ही पुनर्वास नीति का लाभ देने की बात अधिकारियों ने कही है।

इन नक्सली घटनाओं में रहा शामिल

वर्ष 2010 में रेड्डी के जंगलों में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ की घटना में शामिल
वर्ष 2013 में डीआरजी की पार्टी पर हिरोली के जंगलों में पुलिस पार्टी पर हमले की घटना में शामिल
वर्ष 2015 में बीआरसी क्षेत्र अन्तर्गत जिला गढ़वा झारखंड व छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस-नक्सली के बीच मुठभेड़ में शामिल
वर्ष 2016 में बीआरसी क्षेत्र अन्तर्गत जिला लातेहार झारखंड के हेनार गांव के जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ की घटना में शामिल
वर्ष 2017 में बीआरसी क्षेत्र के मगध जोन, जेआरसी क्षेत्र के ग्राम रेला, पराल, बोरोये के पहाडी जंगल में पुलिस -माओवादी मुठभेड़ में शामिल। इसमें 3 पुलिस के जवान घायल हुए थे
वर्ष 2017 में जेआरसी क्षेत्र के पट्टूंग पहाड़ में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ विस्फोट में शामिल, जिसमें पुलिस के 02 जवान घायल
वर्ष 2017 में जेआरसी क्षेत्र के ग्राम सरजूनबुरू के जंगल पहाड़ में पुलिस और नक्सलियों की बीच मुठभेड़ की घटना में शामिल
वर्ष 2017 में बीआरसी क्षेत्र अन्तर्गत कोयासंघ जोन क्षेत्र के कोयलनदी व बूढ़ानदी के बीच पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में शामिल
वर्ष 2019 में जेआरसी क्षेत्रान्तर्गत सीरियाबेडा-मारदीरी के बीच पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में शामिल
वर्ष 2020 में जेआरसी क्षेत्र के ग्राम लतासिखा रोड पर पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी लगाकर विस्फोट करने की घटना में शामिल
अगस्त 2021 में जेआरसी क्षेत्र के सरजंमभूरू के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में शामिल
नवम्बर 2021 में जिला पश्चिम सिंहभूम के पुलिस पार्टी पर ग्राम तुम्बाका व रेंगड़ा के पास एम्बुश लगाकर हमला करने की घटना में शामिल ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button