रायपुर | राजधानी रायपुर की आकाशवाणी चौक स्थित काली माता मंदिर में 12 साल बाद घी के ज्योत जलेंगे। पौराणिक मान्यताओं से भरपूर इस मंदिर को 75 वर्ष से भी अधिक हो गया है।
इस मंदिर में प्रदेश और देश ही नहीं बल्कि अन्य देशों से भी लोग दर्शन के लिए पहुंचते हैं और उनकी मुरादें भी पूरी होती है। लोगों की आस्था का प्रतीक मां काली के मंदिर में इस वर्ष नवरात्र के मौके पर काफी भीड़ लगने वाली है। मंदिर की मान्यताओं और इस वर्ष जलने वाली घी के दीपक को लेकर मंदिर प्रबंधन ने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी है