नेशनल/इंटरनेशनल

IAS अफसरों का तबादला आदेश, बदले गए इन जिलों के कलेक्टर…

 उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों का तबादला किया है। यूपी सरकार ने शनिवार की देर रात झांसी के मंडलायुक्त समेत 14 आईएएस अधिकारियों के तबादले करते हुए नई तैनाती दी है। इसके अलावा आगरा, बाराबंकी, मथुरा समेत 10 जिलों के डीएम को बदला गया है। चंदौली के डीएम संजीव सिंह को प्रतीक्षारत कर दिया गया है। झांसी में प्रभारी मंडलायुक्त बनाए गए डॉ.आदर्श सिंह 21 को कार्यभार ग्रहण करेंगे। तब तक यहां संजय गोयल बतौर मंडलायुक्त काम करते रहेंगे। उनकी राज्य प्रतिनियुक्ति इसी दिन समाप्त हो रही है। इसके बाद वह अपने मूल राज्य असम वापस चले जाएंगे।

वहीं गाजीपुर के जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह को अब हरदोई का नया डीएम बनाया गया है। हरदोई के जिलाधिकारी अविनाश कुमार को बाराबंकी का नया डीएम बनाया गया है जबकि मथुरा के डीएम रहे नवनीत सिंह चहर को आगरा का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। बता दें कि कुल 14 अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है।

ये डीएम हुए इधर से उधर

रनवीर प्रसाद आवास आयुक्त बनाए गए
आवास आयुक्त अजय चौहान सचिव लोकनिर्माण बनाए गए
डॉ आदर्श सिंह प्रभारी आयुक्त झांसी मंडल
मंगला प्रसाद सिंह जिलाधिकारी हरदोई
अविनाश कुमार जिला अधिकारी बाराबंकी
दिव्य मित्तल जिलाधिकारी मिर्जापुर
आर्यका अखोरी जिलाधिकारी गाजीपुर
नवनीत सिंह चहल जिलाधिकारी आगरा
IAS officers transferred: पुलकित खरें जिलाधिकारी मथुरा
प्रवीण कुमार लक्षकार जिला अधिकारी पीलीभीत
गौरांग राठी जिलाधिकारी भदोही
प्रेम रंजन सिंह जिलाधिकारी संत कबीर नगर
प्रभु नारायण सिंह प्रभारी सचिव राजस्व विभाग
राहत आयुक्त प्रभारी का चार्ज भी प्रभु नारायण सिंह को
रणवीर प्रसाद आवास आयुक्त
अजय चौहान सचिव लोक निर्माण विभाग

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button