आरंग। चपरीद गाँव के सत्ती मन्दिर में हर नवरात्रि में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के द्वारा मनोकामना जोत जलाया जाता है। इस नवरात्रि मंदिर प्रांगण में 93 जोत जलाए गए हैं। अतिथियों एवं सत्ती सेवा समिति के सदस्यों के द्वारा विधि विधान से पूजा कर दीप प्रज्वलित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मोहन साहू जनपद सदस्य योगेंद्र याद साहू उपस्थित रहे साथ में ग्राम पंचायत चपरीद के सरपंच हितेश साहू और सत्ती सेवा समिति के अध्यक्ष ललित साहू भी उपस्थित थे। मोहन साहू ने क्षेत्र वासियों को नवरात्रि की बधाई दिए। याद साहू ने भी गॉव और क्षेत्र वासियों को शक्ति की भक्ति का पावन पर्व नवरात्र की शुभकामना और बधाई दिए। ज्ञात हो कि इस मंदिर को जीर्णोद्धार कर भव्य नया रूप दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम में पूर्व सरपंच पुनीत राम साहू सचिव खेलावन साहू सत्ती सेवा समिति के कोषाध्यक्ष भानु साहू संचालक सतधारी साहू सदस्यगण सतानंद साहू घनश्याम साहू गोवर्धन साहू परमानंद साहू बबला साहू जवाहर साहू ईश्वरी अक्षय अरविंद पोखन हेमंत चंद्रहास याद राम तोमन लोकेश नंदकुमार आदि शामिल रहें।




