छत्तीसगढ़रायपुर

मुख्यमंत्री बघेल ने महात्मा गांधी इंडस्ट्रियल रूरल पार्क का किया वर्चुअल शुभारम्भ…

रायपुर  |  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न गौठानों को आजीविका के केन्द्र के रूप में विकसित करने के लिए महात्मा गाँधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) का शिलान्यास किया। जिला कार्यालय महासमुंद के सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष उषा पटेल, उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, राज्य महिला आयोग के सदस्य अनिता रावटे, जिला पंचायत सदस्य अमर चंद्राकर, स्काउट गाइड के जिलाध्यक्ष दाऊलाल चंद्राकर, कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस. आलोक ने 20 करोड़ रुपए के विभिन्न आजीविका मूलक कार्यांे का शिलान्यास किया। कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत अतिथियों ने स्वच्छता के लिए शपथ दिलाई। इस अवसर पर विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव एवं पंचायत प्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

संबंधित अधिकारियों ने बताया कि जिले के पांचों विकासखण्ड के दो-दो गौठानों का रीपा के लिए चयन किया गया है। इनमें महासमुंद विकासखण्ड के बिरकोनी एवं कांपा, बागबाहरा के एम.के. बाहरा एवं तिलाईदादर, पिथौरा के बगारपाली एवं गोड़बहाल, बसना के नवागांव एवं चिमरकेल तथा सरायपाली के चिरको एवं भुथिया शामिल है। इन चयनित गौठानों को रीपा अंतर्गत दो-दो करोड़ रुपए दिए जायेंगे। जिससे वे आजीविका संबंधित गतिविधियों का संचालन कर सकेंगे।

बतादें कि इंडस्ट्रियल पार्क के माध्यम से ग्रामीण गरीब परिवारों के लिए आजीविका के माध्यम से अतिरिक्त आय का साधन बनेगा। इस योजना के तहत प्रथम चरण में प्रत्येक विकासखण्ड में दो गौठानों का चयन किया गया है। ग्रामीण आजीविका पार्क में ग्रामीणों को आजीविका संवर्धन के लिए शासन की ओर से मूलभूत सुविधाएं, आधारभूत संचरना जैसे आंतरिक सड़क, विद्युत, जल एवं नाली व्यवस्था, वर्कशेड, भण्डारण, प्रशिक्षण, मार्केटिंग सपोर्ट, तकनीकी मार्गदर्शन इत्यादि उपलब्ध कराए जायेंगे। इस योजना में इच्छुक स्थानीय युवाओं, स्व-सहायता समूहों का चिन्हांकन कर उद्यमियों को बिजनेस प्लान के आधार पर मशीनरी तथा बैंक से ऋण विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत पात्रतानुसार अनुदान, सब्सिडी अथवा शून्य ब्याज दर पर ऋण लेने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा का आयोजन 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2022 तक किया गया। जिसके अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं सचिव को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इनमें सामुदायिक शौचालय का रख रखाव एवं संचालन के लिए खरोरा की सरपंच सुनीता चंद्राकर एवं सचिव चंद्रमणी चंद्राकर, खैरझिटी के भारत माता वाहिनी स्व-सहायता समूह को स्वच्छता अभियान हेतु उत्कृष्ट कार्य करने, बर्तन बैंक, सिंगल यूज प्लास्टिक कलेक्शन एवं माहवारी स्वच्छता हेतु तथा स्वच्छता कार्य के लिए सरपंच मीना बाई सिन्हा एवं सचिव प्यारेलाल ध्रुव, बिरकोनी के सरपंच ताम्रध्वज निषाद, सचिव शंकरलाल साहू को स्वच्छता कार्य के लिए तथा लीलू राम साहू को शौचालय निर्माण एवं उपयोगिता के लिए, ग्राम पंचायत झारा के गणेश महिला स्व-सहायता समूह को स्वच्छता अभियान हेतु उत्कृष्ट कार्य करने तथा माहवारी स्वच्छता कार्य करने एवं सरपंच प्रेमलाल दीवान, सचिव कमलेश्वरी साहू को स्वच्छता कार्य के लिए सम्मानित किया गया। बागबाहरा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत धरमपुर के सरपंच कामिनी चंद्राकर को सामुदायिक शौचालय का संचालन एवं संधारण के लिए प्रतीकात्मक रूप से सम्मानित किया गया।

इसी तरह निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इनमें निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा कु. जिज्ञासा पटेल, द्वितीय भूमिका ध्रुव एवं तृतीय कु. अनम फातिमा तथा चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कु. पायल साहू, द्वितीय कु. टेमिन निषाद एवं तृतीय कु. कुमकुम सेन शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button