तिल्दा। तहसील साहू संघ के युवा अध्यक्ष योगेंद्र साहू, युवा उपाध्यक्ष गजानंद साहू ,लखना परिक्षेत्र उपाध्यक्ष मुकेश कुमार साहू, बैठक प्रभारी रूप कुमार साहू एवं युवा साथी युगल किशोर साहू ,परमेश्वर साहू के नेतृत्व में विभिन्न ग्रामों में बैठक कर युवा एवं युवती को समाज में जोड़कर नशा मुक्त समाज , शिक्षित समाज, आदर्श विवाह जैसी बातों को लोगों के बीच रख कर एक नए समाज के निर्माण के लिए प्रेरित कर रहा है। तहसील साहू संघ के युवा अध्यक्ष ने बताया की सर्वप्रथम हम समाज में सुधार कर रहे। तब राज्य व देश में सुधार कर सकते हैं। उसी कड़ी मे हमारा संगठन आज परसदा ,सगुनी, सढ्ढु, मे जाकर भेंट मुलाकात किये । ग्राम परसदा में, ग्रामीण अध्यक्ष बल्दू साहू गांव के युवा साथी अरुण साहू ,तिलक साहू, युगल किशोर साहू, से मुलाकात किये। तत्पश्चात ग्राम सगुनी में पहुंचे। जहां ग्रामीण अध्यक्ष रोमलाल साहू ,संतराम साहू , डेरहा साहू, मेहत्रु साहू, रोम लाल साहू, बिसौहा राम साहू, जकला राम साहू, चैन सिंह साहू, मुलाकात किये , उसके पश्चात ग्राम सद्दू पहुंचे जहां देवचंद साहू लखना परिक्षेत्र अध्यक्ष बैठक प्रभारी रूप कुमार साहू ,संतोष कुमार साहू ,पूरन साहू ,टिकेंद्र साहू, सुरेंद्र साहू, रमेश कुमार साहू ,राहुल कुमार साहू, डोमार साहू ,चंद्रशेखर साहू, फिर तू राम साहू ,योगेश साहू ,हिमांशु साहू ,मनोज साहू, रूपेश साहू से मुलाकत किये । सभी ग्रामों में युवा जोड़ो अभियान का सराहना किया गया साथ ही आने वाले भविष्य में विशाल रक्तदाता संघ का निर्माण करने का विचार भी किया गया।




