छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के शिवनाथ नदी में मिला नवजात शिशु का शव, बच्चे के संबंध में पूछताछ कर रही पुलिस
राजनांदगांव। जिले के लालबाघ थाना इलाके में मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आईं है। यहां शिवनाथ नदी एक नवजात शिशु की लाश मिली है। स्थानीय लोगों ने शव को देखा इसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस शव को बरामद कर बच्चे के संबंध में जानकारी जुटा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना सोमवार की है, ग्राम भोथली निवासी कुछ ग्रामीण शिवनाथ नदी में नहाने के लिए गए हुए थे। इस दौरान उन्होंने देखा नदी किनारे बच्चे का शव पड़ा था। इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं इसे लेकर मितानिन और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से जानकारी जुटाई जा रही है। तीन दिन में यह दूसरे नवजात का शव मिला है।