आरंग

भंडारपुरी से शुरू हुई आरंग युवा कांग्रेस की भारत जोड़ो पदयात्रा,युवाओं में दिखा जोश

आरंग युवा कांग्रेस ने आज भंडारपुरी धाम की पावन धरा से भारत जोड़ो पदयात्रा की शुरुआत बाबा गुरु घासीदास जी की पूजा अर्चना के साथ शुरू की। केबिनेट मंत्री तथा क्षेत्रीय विधायक डॉ.शिवकुमार डहरिया के मार्गदर्शन और युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देश पर पूर्व प्रदेश महासचिव व जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन की उपस्थिति तथा युवा कांग्रेस रायपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष सजल चंद्राकर के आतिथ्य में युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष शुभांशु साहू के नेतृत्व में पदयात्रा की शुरुआत की गई।पदयात्रा के दौरान युवाओं में काफी उत्साह और जोश देखने लायक था।भारत माता के जयकारों, देशभक्ति गानों और छत्तीसगढ़ी लोकगीतों की धुन पर पदयात्रा में सैकड़ो लोगो की उपस्थिति रही।

युवा कांग्रेस विधानसभा से शुभांशु साहू ने कहा कि अखंड भारत के निर्माण देश की एकता और अखंडता के लिए भारत जोड़ो पदयात्रा का पूरे छत्तीसगढ़ में आगाज किया गया है, विभिन्न संप्रदाय और अनेक जातियों को एकता के माला मे पिरोने के लिए बेहतर पहल है, जिसमें देश के लोगों को जोड़ने का काम किया जा रहा है,

आपको बता दे आरंग विधानसभा क्षेत्र में युवा कांग्रेस द्वारा भारत जोड़ो पदयात्रा 12 नवम्बर से 19 नवम्बर तक चलेगा।पदयात्रा के पहले दिन

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ललित गायकवाड विधानसभा युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष, महासचिव- शेखर साहू, जितेंद्र चतुर्वेदी, उपेंद्र भारती, मोहम्मद इश्तिखार खान, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोमल कुमार साहू, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भारती देवांगन, हरी बंजारे , हीरेश चंद्राकर ,चंदखुरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दिनेश ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य दुर्गा राय, प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य केसरी मोहन साहू, चंपाकली कोसले, सत्तू बंजारे ललित मन हरे लोकेश टंडन शाहिद रजा, किशोर बंजारे सरपंच ग्राम कोरासी, पोषण साहू सरपंच खमतराई, लेखराम साहू सरपंच पिरदा, गणेश गृतलाहरे सरपंच सेजा, शिव गेंडर सरपंच अछोली, नारायण साहू सरपंच सकरी, खिलेश चेलक पूर्व सरपंच कोरासी, महेन्द्र ठाकुर, मेघराज साहू, गुरुचरण मिरी,सुखु साहू, मनीष देवांगन, गुरुचरण मिरी, गुलशन साहू, तोषण सेन, लोकेश टंडन, योगेश्वर धीवार, जयंत यादव, नरेंद्र देवांगन, मोहन कोठरी, रोशन साहू, पप्पू जगड़े, तोषण चक्रधारी,अनिल मांडले आदि लोग उपस्थित थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button