खरोरा

बड़े धूमधाम से मनाया गया बंगोली में बाल दिवस

खरोरा। 14 नवंबर सोमवार को बाल दिवस के शुभ अवसर पर हायर सेकेंडरी स्कूल एवं मिडिल स्कूल बंगोली में बाल दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक नृत्य पंथी, सुआ ,ददरिया एवं देशभक्ति एवं भाषण के साथ ही गीतों पर शानदार प्रस्तुत किया गया।

 

जिसके मुख्य अतिथि शाला विकास प्रबंधन समिति हाई स्कूल बंगोली तथा इंटक के रायपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष कमल बांधे, कार्यक्रम की अध्यक्षता मिडिल स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राकेश वर्मा एवं शाला विकास समिति की उपाध्यक्ष एवं महिला ब्लाक कांग्रेस खरोरा महामंत्री कविता सेन, गजेंद्र धुरंधर उपाध्यक्ष हाई स्कूल शाला विकास समिति तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में स्कूल के प्रभारी प्राचार्य ध्रुव सर, तोप सिंह वर्मा, जितेंद्र कोसरिया प्रधान पाठक, वरिष्ठ सदस्य बिसौहा साहू संतु राम खुटे विधायक प्रतिनिधि थे। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं चाचा नेहरू तथा छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि कमल बांधे ने कहा कि भारत के प्रथम प्रधानमंत्री भारत रत्ना पंडित जवाहरलाल नेहरू बच्चों से अत्यधिक प्रेम स्नेह रखते थे इसीलिए उनके जन्मदिवस को बाल दिवस के रूप में देश भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है लेकिन दुख इस बात का है कि आज सामान्य अपराधों की अपेक्षा बाल अपराध कई गुना बढा है जो की चिंता का विषय है, निश्चित रूप से हमारे छत्तीसगढ़ प्रदेश हमारा भारत देश तरक्की कर रहा है विकासशील देश की श्रेणी में खड़ा है

लेकिन बाल अपराधों की लगातार बढ़ोतरी को देखकर बच्चों का बचपन बिछड़ते नजर आ रहे हैं, हमारे देश के आर्थिक तरक्की के बाद भी झुग्गी झोपड़ी खबर में रहने वाला गरीब असहाय लाचार बच्चे लोग के रहन-सहन में कोई बदलाव नहीं आया है। हम घर से निकलते ही देख सकते हैं कि सैकड़ों हजारों बच्चे होटलों ढाबों किराना दुकानों कारखानों में बर्तन मांजते, बाल मजदूरी करते चौक चौराहों में गुब्बारे बेचते एवं भीख मांगते हुए देखा जा सकता है। यह हमारे देश की विडंबना है यह तस्वीर बताते हैं कि बाल अधिकार की किस तरह धज्जियां उड़ाई जा रहा है। आज ही हमारे देश मैं लाखों बच्चे निरक्षर हैं शिक्षा के अभागे हैं, बच्चों को बच्चा इसलिए कहा जाता है कि इन्हें बचाना पड़ता है बुरी संगति बुरा रास्ता से बचाने की जवाबदारी गुरुजनों पालको और हम सबका है आज हम इन बच्चों को बचाएंगे कल यही बच्चा हमारे देश को बचाएगा, यदि बच्चों को उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य चिकित्सा सहित भावती की व्यवहारिक सांस्कृतिक सामाजिक शिक्षा देने की जरूरत है ताकि कल ये बच्चें डॉक्टर, इंजीनियर, आईएएस, आईपीएस बनकर हमारे देश प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

 

अंत में कविता सेन ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद एवं आभार प्रकट करते हुए बच्चों के उज्वल भविष्य की कामना कर आशीष प्रदान किया। इस अवसर पर राजीव युवा मितान क्लब बंगोली के अध्यक्ष प्रियंकर सेन, सरपंच झुकू बांधे, विनोद वर्मा अध्यक्ष प्राथमिक शाला समिति, राजू खूंटे उपाध्यक्ष प्राथमिक शाला, कृष्ण कुमार सेन वरिष्ठ सदस्य, प्रतिभा बैरागी पंच, पुष्पा बांधे पंच, मधु वर्मा पंच, उत्तरा वर्मा, रुकमणी सेन मितानिन, प्रेमलाल कोसरिया, दिलीप चंदन, नरोत्तम शर्मा, कल्पना नायक, ईश्वरी साहू, रंजना वर्मा, डी देवांगन, खुशी वर्मा, सीनू तिलक, हेमलाल वर्मा, आरती वर्मा पार्वती वर्मा सहित समस्त स्टाफ एवं भारी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button