कांकेर

उपचुनाव की पहली सभा में कांग्रेस पर जमकर बरसी भाजपा

कांकेर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भानुप्रतापपुर के मतदाताओं से अपील की है कि भय, आतंक और भ्रष्टाचार की सरकार को उसकी विदाई का संदेश देने का अवसर आपके सामने है। भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम को विजयी बनाकर गरीबों के आवास छीनने, कोयले की दलाली खाने वाले, जनता को लूटने वाली सरकार को बता दें कि वह साल भर बाद जाने वाली है।

भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम के नामांकन के बाद चारामा कृषि मंडी में आयोजित विशाल आमसभा को संबोधित करते हुए डॉ. रमन सिंह ने कहा कि यह उपचुनाव भूपेश बघेल सरकार की वादाखिलाफी का बदला लेने का अवसर लेकर आया है। इस चुनाव से कांग्रेस सरकार गिरने वाली नहीं है लेकिन अगले साल इसके सफाये की बुनियाद भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता रखेगी। भूपेश बघेल पुनरमूसको भवः का काम आपको करना है।

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की पहचान सीडी और ईडी बना दिया है। एक फर्जी अश्लील सीडी जिससे छत्तीसगढ़ वासियों का सिर शर्म से झुका दिया। इस मामले में भूपेश बघेल जमानत पर घूम रहे हैं। इस सरकार की कारगुजारियों से इनके और इनके अधिकारियों के पास भ्रष्टाचार का इतना पैसा आ गया है कि ईडी को डेरा डालना पड़ा। आयकर के छापे पड़ रहे हैं। बेहिसाब सम्पत्ति निकल रही है।

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि भाजपा शासन काल में तीस हजार किलोमीटर की सड़क बनी। भूपेश बघेल ने नई सड़कों के लिए नहीं, गड्ढे पूरने के लिए फंड रखा। वह भी नहीं हो रहा। पूरी सड़क तन डोले- मन डोले सड़क बन गयी हैं

डॉ. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने आशीर्वाद देकर भूपेश बघेल को ताकतवर बनाया। अब भूपेश बघेल ने उसी ताकत का गलत इस्तेमाल कर जनता से उसका हक छीनने में लगा दी है। 5 दिसंबर का दिन खूनी पंजे के नाखून उखाड़ने का है।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ को लूटकर रकम दिल्ली भेजने वाली भ्रष्ट कांग्रेस सरकार से अपनी उपेक्षा और अपमान का बदला लेने का अवसर भानुप्रतापपुर उपचुनाव में मिला है। चार साल भानुप्रतापपुर की उपेक्षा की। कोई काम नहीं होने दिया गया। जनता जानती है कि भूपेश बघेल ने एक पैसे का भी काम यहां क्यों नहीं किया। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जमकर बरसते हुए जनता को बताया कि यह सरकार हर तरह से वसूली कर रकम दिल्ली भेज रही है लेकिन छत्तीसगढ़ के गरीबों तक का हक छीन रही है। इस लुटेरी सरकार को सबक सिखाने का समय आ गया है।

उन्होंने कहा कोयले में हर टन पर 25 रुपये अवैध वसूली हो रही है। रेत और शराब माफिया का राज चल रहा है। हर तरह से छत्तीसगढ़ को लूट रहे हैं। हमने भानुप्रतापपुर से लेकर पूरे बस्तर में सड़कों का जाल बिछाया। कांग्रेस की सरकार ने कोई काम नहीं किया। केवल भ्रष्टाचार किया है। छत्तीसगढ़ को लूटने का काम किया है। 16 लाख आवास छीनने का काम किया है।

भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम ने सड़क, बिजली के लिए अपने संघर्ष की याद ताजा करते हुए कहा कि भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस सरकार ने उपेक्षा की है।उन्होंने कहा आदिवासी और पिछड़ा वर्ग ,आरक्षण के नाम पर अपने साथ हुए धोखाधड़ी का इस चुनाव से हिसाब चुकाना प्रारंभ करेगी । प्रत्याशी बनाये जाने पर आभार जताते हुए कहा भाजपा के जिला, प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है, उसके लिए वे साथी कार्यकर्ताओं के सहयोग से जनता की कसौटी पर खरे उतरेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button