आरंग

मितानिन दिवस पर आरंग विकासखंड के लगभग 600 मितानिनों का किया गया सम्मान

आरंग–  आज पूरे प्रदेश में मितानिन दिवस मनाया जा रहा है,प्रदेश सरकार मितानिनों के सम्मान में पूरे प्रदेश में सम्मान समारोह का आयोजन कर मितानिनों को सम्मानित कर रही है।इसी कड़ी में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आरंग द्वारा आरंग के अम्बेडकर भवन में विकासखंड स्तरीय मितानिन दिवस समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें प्रदेश महिला कांग्रेस प्रभारी एवं मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया की पत्नी शकुन डहरिया बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रही।इस आयोजन में आरंग विकासखंड के लगभग 600 मितानिनों का सम्मान किया गया।इस दौरान मितानिन बहनों में खासा उत्साह देखा गया।आपको बता दे कि राज्य गठन के समय से ही 22 सालों से मितानिन अपनी सेवाएं दे रही है।

कार्यक्रम में उपस्थित मितानिनों को सम्बोधित करते हुए शकुन डहरिया ने कहा कि मितानिन बहनों के हाथों में एक बड़ी जिम्मेदारी होती है,उनकी गर्भवती महिलाओं को एक नया जीवन देने के साथ साथ उनके बेहतर स्वास्थ्य और बच्चों में कुपोषण दूर करने के अलावा बीमारियों से बचाने में बड़ी भागीदारी होती है।उन्होंने कहा कि कोरोना काल के जब सब अपने घरों में बैठे थे तो मितानिन ही गांवों और शहरों में अपनी जान की परवाह किए बगैर घर-घर जाकर लोगो को दवाइयां और कोरोना से सम्बंधित जानकारी देते थे उनके योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता। कार्यक्रम में उपस्थित आरंग नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकर ने जानकारी देते हुए बताया कि मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया ने मितानिन भवन के लिए 20 लाख रुपये की घोषणा की थी जिसके लिए आरंग नगर पालिका क्षेत्र में भवन के लिए स्थान का चयन हो चुका है और जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ हो जायेगा।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कोमल साहू,आरंग जनपद अध्यक्ष खिलेश देवांगन,शहर अध्यक्ष भारती देवांगन,नगर पालिका उपाध्यक्ष नरसिंह साहू,विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.के.एस.रॉय,युवा कांग्रेस रायपुर जिला ग्रामीण अध्यक्ष सजल चंद्राकर,जिला पंचायत सदस्य केसरी मोहन साहू,दुर्गा राय सहित पार्षद,एल्डरमेन,जनप्रतिनिधि,कांग्रेस पदाधिकारी,कार्यकर्ता,स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी-अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button