नेशनल/इंटरनेशनल

आम जनता के लिए राहतभरी खबर: जल्द ही महंगी गैस की कीमतों से मिल सकती है राहत

देश की आम जनता महंगाई से बहुत ज्यादा परेशान है। खाने पीने की चीजों से लेकर गैस के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसी बीच सरकार के तरफ से एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल केंद्र सरकार जल्द ही गैस सस्ती करने के लिए प्लान बना रही है। इस समय LPG गैस की कीमतों में काफी तेजी देखने को मिल रही है। लेकिन अब बहुत जल्द सरकार इसे सस्ती करने की दिशा में काम कर रही है। जिससे आम जनता को गैस की महंगी कीमतों से थोड़ी राहत मिल सकती है।

गैस की तय हो सकती है मूल्य सीमा

गैस की कीमतों की समीक्षा करने वाली कमेटी की तरफ से एक प्लानिंग की जा रही है, जिसके तहत सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के ओल्ड फील्ड से निकलने वाली प्राकृतिक गैस की मूल्य सीमा तय करने करने का फैसला लिया जा सकता है। इसको लेकर सिफारिश की जा सकती है। सरकार के इस फैसले से सीएनजी और पीएनजी दोनों की ही कीमतों में गिरावट आएगी।

सरकार के सामने जल्द पेश होगी रिपोर्ट

योजना आयोग के पूर्व सदस्य किरीट एस पारेख की अध्यक्षता वाली कमेटी अपनी मीटिंग पर काम कर रही है और इसको आखिरी रूप दे रही है। माना जा रहा है कि समिति जल्द ही अपनी रिपोर्ट सरकार को पेश कर सकती है।

अधिकारियों से मिली जानकारी

Gas Price Latest Update: अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, समिति 2 अलग-अलग तरह के मूल्य निर्धारण व्यवस्था को बढ़ावा दे सकती है। इसके साथ ही ONGC और OIL India Limited के ओल्ड फील्ड से निकलने वाली गैस की कीमतों को लेकर भी मूल्य सीमा तय करने की बात की जा रही है।

जगह के हिसाब से बनाए जाएंगे फॉर्मूले

इसके साथ ही मुश्किल क्षेत्रों के लिए अलग फॉर्मूले का भी सुझाव दिया जा सकता है। क्षेत्र के हिसाब से सरकार अलग-अलग तरह के फॉर्मूले बनाने पर काम कर रही है। साथ ही उम्मीद की जा रही है कि उच्च दरों पर भुगतान के मौजूदा फॉर्मूले को बनाए रखने की संभावना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button