आरंगछत्तीसगढ़पॉलिटिक्स

स्व सहायता समूह (बिहान) की महिलाओं को मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने किया सम्मानित

आरंग। राजश्री सद्भावना समिति एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी आरंग के संयुक्त तत्वाधान में नपा. मंदिरहसौद एवं चंदखुरी में आयोजित महिला सम्मान समारोह के माध्यम से क्षेत्रीय विधायक व नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के हाथों स्व सहायता समूह (बिहान) से जुड़ी महिलाओं को उनके स्वरोजगार उन्मुखी कार्यों के लिये का सम्मानित किया एवं उन्हें सम्बोधित करते हुवे मंत्री डॉ. डहरिया ने कहा कि बिहान योजना के तहत् छत्तीसगढ़ की महिलाओं को स्व सहायता समूहों स्थायी रोगगार उपलब्ध कराया जाता है। ताकि महिलाओं की आर्थिक तरक्की हो सके और वह अपने घर परिवार की उचित देखभाल करने के साथ साथ अच्छा व खुशहाल जीवन बिता सकें।

छत्तीसगढ़ सरकार की इस योजना का लाभ लेकर महिलाएं आत्मनिर्भर बन रहीं है। आगे मंत्री डॉ. डहरिया ने कहा कि महिलाएं आज हर एक क्षेत्र में अपना योगदान दे रही है, फिर चाहे वह घर हो या बाहर, महिलाएं अपना काम बखूबी से करती हैं। परंतु कई कारणों के चलते उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता था। लेकिन आज कांग्रेस की भूपेश सरकार ने महिलाओं के लिए अनेक सुविधाएं उपलब्ध कराई है तथा सरकार महिलाओं के लिए नई-नई योजनाएं भी लागू करती रहती हैं।

जिससे महिलओं के रहन सहन से जीवन यापन करने में बहुत बदलाव आया है। कांग्रेस सरकार में महिलाएं आज सम्मानित, सुरक्षित एवं आत्मनिर्भर महसूस कर रहीं है। उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप कोमल सिंह साहू अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी आरंग, ओमप्रकाश यादव पूर्व अध्यक्ष नपा. मंदिरहसौद, रविशंकर धीवर पूर्व अध्यक्ष नपा. चंदखुरी, संतोष सिंहा, दिलीप जोशी, अवधेश मिश्रा, प्रेमनारायण मिश्रा, शोभित साहू, प्रविण कुमार सिंग, गोपाल चतुर्वेदी, कुलदीप पटेल, मिथलेश पटेल, विक्की साहू, कपिल मिश्रा, रेखराम पात्रे, चम्पा ध्रुव, हेमा शुक्ला, एकता मिश्रा, हेमबाई कुर्रे, प्रिती मिश्रा, ललिता यादव, सोना नायक, जानकी सिन्हा, कविता यादव, रेखा तारक, योगेश्वरी साहू, चंन्द्रिका साहू, सिल बांधे, गनेशी यादव, दामिनी चन्द्राकर, चित्ररेखा धीवर, लता बारले, सिमा निर्मलकर, संगिता देवांगन, इंदू साहू, ममता धीवर, अमृत चेलक, शैल चन्द्राकर, सुनिता साहू, मोहिनी चन्द्राकर, रोशनी साहू, लक्ष्मी चन्द्राकर, चन्द्रिका मिरी, मोक्षदा बघेल, लुप्तमा जलक्षत्री, सरिता मारकण्डेय, चमेली साहू, दमयंतिन साहू सहित बड़ी संख्या में स्व सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button