आरंग

धर्म नगरी आरंग में जिले भर की हजारों महिलाओं ने निकाली भव्य मंगल कलश यात्रा

आरंग। शहर शनिवार को भागवतमय दिखाई दिया। दरअसल धर्म नगरी आरंग शहर में आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह के प्रथम दिवस भव्य मंगल कलश यात्रा निकाली गई। भव्य मंगल कलश यात्रा में माताओ और बहनों की लगभग 5100 की संख्या में आने का अनुमान था लेकिन श्रीमद् भागवत की भक्ति का रंग माताओं के ऊपर ऐसा चढ़ा कि 11000 से भी अधिक संख्या में आरंग शहर के साथ ही पूरे क्षेत्र से और जिलेभर के अलग-अलग स्थानों से माताओ और बहनों ने बढ़ चढ़कर मंगल कलश यात्रा में हिस्सा लिया। मंगल कलश यात्रा की खास बात यह भी रही की गायत्री परिवार की बहनों ने भी स्वयं से पित्त परिधान और मंगल कलश लेकर सहयोग प्रदान करने के लिए पहुंचे हुए थे। इसके साथ ही अलग-अलग समाज की माताओं और बहनों ने भी इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। आरंग शहर के मुख्य मार्ग में मंगल कलश यात्रा की लंबी कतार लगी रही जिसे देखने आरंग नगर में जनता की भारी भीड़ दिखाई दी। भव्य बाजे गाजे के साथ मंगल कलश यात्रा निकाली गई। श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह के संरक्षक वेद राम मनहरे और उनकी धर्मपत्नी के द्वारा भगवान बांके बिहारी लाल श्री कृष्ण चंद्र की मूर्ति और श्रीमद् भागवत महापुराण को उनकी धर्मपत्नी ने अपने सिर पर धारण किया। तत्पश्चात उनके बाद हजारों की संख्या में माता और बहनों ने अपने सिर पर मंगल कलश धारण किए हुए थे।

 

बीच में महाराज जी चल रहे थे। हजारों की भीड़ को देखते हुए वातावरण पूरा भक्तिमय रहा और सभी भगवान की भक्ति में झूमते नजर आए।। मंगल कलश यात्रा जब आरंभ नगर के मुख्य मार्ग पर निकली तब कलश यात्रा के के स्वागत अवसर पर प्रमुख रूप से रायपुर सांसद सुनील सोनी विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, बलौदा बाजार के विधायक प्रमोद शर्मा , रायपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष अभिनेश बॉबी कश्यप,धरसीवा के पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल आरंग के पूर्व विधायक संजय ढिढी ने पुष्प वर्षा कर कलश यात्रा का स्वागत किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button