बलोदा बाजार

संसदीय सचिव शकुन्तला साहू ने जन चौपाल आयोजित कर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

बलौदा बाजार: कसडोल विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय विधायक एवं छत्तीसगढ़ शासन में संसदीय सचिव शकुन्तला साहू द्वारा कसडोल विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत भद्रा, पिकरी, मल्दा, मुड़पार और मल्दी में जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विधायक जी ने इस दौरान लोगों से सीधे संवाद कर उनके समस्याओं का निराकरण किया, साथ ही जन चौपाल में विधायक जी ने वरिष्ठजनों का साल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया। कार्यक्रम में ग्रामीणों द्वारा पेयजल, चबूतरा शेड, राशन वितरण, आवास, जमीन विवाद, जाति-निवास प्रमाण पत्र,अवैध कब्जा, सड़क संबंधी समस्या से

क्षेत्रीय विधायक को अवगत कराया गया। जिस पर क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव शकुन्तला साहू द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए हैंडपंप चबूतरा निर्माण की स्वीकृति प्रदान किया गया। इसी तारतम्य में ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम मल्दी में 350 परिवार निवासरत है जिन्हें राशन प्राप्त करने के लिए 4 किलोमीटर दूर मुड़पार जाना पड़ता है तथा मंगतीन बाई कैवर्त्य निवासी मल्दी उम्र 85 वर्ष को राशन लेने हेतु 4 किलोमीटर जाना पड़ता है जिस कारण उसे राशन प्राप्त करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है इस समस्या को देखते हुए संसदीय सचिव द्वारा सीईओ कसडोल हिमांशु वर्मा एवं फ़ूड इंस्पेक्टर रामनारायण साहू को निर्देशित किया कि स्थानीय स्तर पर ग्राम मल्दी में ही राशन वितरण की व्यवस्था की जाए जिस पर सीईओ कसडोल द्वारा तत्काल अमल करते हुए आश्वस्त किया गया कि आगामी माह से ग्राम मल्दी के राशन कार्ड धारियों को ग्राम मल्दी में ही राशन वितरण किया जाएगा।साथ ही विधायक जी ने मल्दी को पूर्ण पंचायत बनाने प्रयास करने ग्रामीणों को आश्वस्त किया। इस पुनीत कार्य हेतु ग्रामीणो द्वारा संसदीय सचिव शकुन्तला साहू का आभार व्यक्त कर इस त्वरित कार्य की सराहना भी की गई।

जन चौपाल कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राम प्रसाद वर्मा , मंडी अध्यक्ष महेश शर्मा , विधायक प्रतिनिधि सुनील साहू ,जिला सचिव मोहरसाय चेलक पार्षद रामखिलावन डहरिया, सेवती कैवर्त्य, ललिता यादव, विकास यादव, रोहित साहू,मुरारी धीवर, समिति अध्यक्ष कुलेश्वर कैवर्त,बरत साहू, बुटी साहू, लीलक साहू, जीतराम यादव, हरिराम कैवर्त्य, खीखराम वर्मा, अशोक पटेल, राजेश साहू, परस जायसवाल ,जवाहिर वर्मा भागवत साहू,द्वारिका चंद्राकर ,ईश्वर यादव , राज साहू ,गोविंद मिश्रा, ओमेश खूंटे,सीईओ हिमांशु वर्मा, तहशीलदार विवेक पटेल जी, बीईओ आर एल जायसवाल, खण्ड चिकित्सा अधिकारी ए एस चौहान, फ़ूड इंस्पेक्टर रामनारायण साहू , तोमर सर, के वी कोशले, विद्युत विभाग, साय जी कृषि अधिकारी, परस जायसवाल, नोमेष साहू, भागवत प्रसाद साहू, छत राम साहू, खीखराम वर्मा, तरुण पड़वार, सोमू तिवारी, शाहिद दांडेकर ,जनपद पंचायत के कर्मचारी एवं कृषि, विद्युत विभाग, उद्यानिकी विभाग, राजस्व, खाद्य विभाग, पीडब्ल्यूडी, पुलिस विभाग के कर्मचारी ग्रामीणजन किसान अन्य स्थानीय जन उपस्थित रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button