बलोदा बाजार

शिवसेना के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष संतोष यदु के “मोर संग चलव आही नवा बिहान ” पदयात्रा 18 दिसम्बर से 

बलौदा बाजार

21 दिनों तक लगातार चलेगी यात्रा हजारो लोगों को शामिल होने मिला न्यौता 

आमजनो में अपने हक अधिकार के लिए संघर्ष करने जाकरूकता लाने किया जा रहा पदयात्रा 

पदयात्रा का पहला पोस्टर जारी होने के बाद से ही मिल रहा आमजनो का भारी समर्थन 

 

शिवसेना के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष संतोष यदु तिसरे चरण की पदयात्रा परम् पुज्य संत सिरोमणी गुरूघासीदास जी के जयंती के पावन अवसर पर बलौदाबाजार विधानसभा के 306 गाँवो में लगातार 21 दिवसीय पद यात्रा करेंगे । बलौदाबाजार स्थित मातोश्री शिवसेना भवन में प्रमुख पदाधिकारीयो की बैठक लिया गया जिसमें पदयात्रा के संबंध में पहला पाम्पलेट व आमंत्र पत्र जारी किया गया उक्त अवसर पर जिलाध्यक्ष मनहरण साहु , जिला महासचिव भिखम यदु , ओमकार वर्मा ने इस यात्रा को सिधे आमजनता से जुड़ा यात्रा बताया जिसमें उनके नेता संतोष यदु बलौदाबाजार विधानसभा के हर एक गाँव शहर वार्ड एवं हर घर पर पहुंचेंगे और आमजनो की समस्याओं को सुनेंगे और उसका निवारण करने का प्रयास रणनीति बनाकर करेंगे आजतक जिले के किसी भी नेता ने इस प्रकार की यात्रा नहीं किया हैं अब तक का यह पहला यात्रा होगा जिसे संतोष यदु आयोजित कर रहे हैं चुंकी यह यात्रा पुर्ण रूप से गैर राजनितिक होगा जो पाम्पलेट के मुख्य भाग को देखकर समझा जा सकता हैं उन्होने किसी भी नेता का फोटो नाम का स्तेमाल नहीं किया हैं जिससे यह यात्रा राजनितिक लगे साथ छत्तीसगढ़ीयावाद को बढ़ावा देने पुर्ण रूप से पोस्टर – पाम्पलेट आदी छत्तीसगढ़ी भाषा में प्रिन्ट किया गया हैं साथ ही स्वतंत्रता सेनानी जिन्होने देश की आजादी में विशेष योगदान दिया तथा मानव समाज के उत्थान के लिए काम किया एसे सभी धर्म जाति समाज में विशिष्ट स्थान रखने वालो को अपना आदर्श मानते हुए इस पद यात्रा की शुरूआत संतोष यदु कर रहे हैं उनके सहयोग में उनके पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता व समर्थको ने तैय्यारी शुरू कर दिया हैं ।

बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया हैं की यह यात्रा छत्तीसगढ़ीया वाद के बैनर तले किया जाएगा जिसमें किसी भी पार्टी के नेता कार्यकर्ता जन प्रतिनिधी सरकारी गैर सरकारी कर्मचारी तथा जिले के विभिन्न संयंत्रो में कार्य करने वाले कामगार मजदुर व अधिकारी कर्मचारी वर्ग के लोग , संगठन , समुह , कला संस्कृति जगत के ख्याति प्राप्त व संघर्षशिल लोग , सर्व समाज के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बिना किसी भेदभाव के शामिल होकर संतोष यदु के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल सकेंगे , यह यात्रा तिल्दा नेवरा मौली माता मंदिर से शुरूआत होकर तिल्दा नगर होते ग्रामीण इलाको में जनसंपर्क करते हुए पुरे बलौदाबाजार विधानसभा के सभी गाँव नगर क्षेत्रो में पदयात्रा करते बलौदाबाजार जिला मु़ख्यालय मे तिसरे चरण का समापन करेगी ।

 

बैठक में बलौदाबाजार जिलाध्यक्ष मनहरन साहु , जिला महासचिव भीखम यदु , ओमकार वर्मा , मुकेश साहु , जिला सचिव राजेश ध्रतलहरे , जिला उपाध्यक्ष मनोज यदु , रामसिंग सोनवानी , रोहित देवाँगन , जिला प्रवक्ता रामेश्वर जांगड़े , कामगार सेना जिलाध्यक्ष शिवचंद निर्मलकर , किसान सेना जिलाध्यक्ष बद्री प्रसाद वर्मा , महिला सेना जिलाध्यक्ष गंगोत्री साहु , युवासेना जिलाध्यक्ष खिलेन्द्र सेन , विद्यार्थी सेना जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार साहु , कामगार सेना जिला उपाध्यक्ष लोकेश्वरी चौहान , गिरजा यादव , जिला कार्यकारणी सदस्य मेलन यादव , प्रदीप निर्मलकर , राजेन्द्र वर्मा , तिल्दा – नेवरा ब्लाँक अध्यक्ष दिपक वर्मा , पलारी ब्लाँक अध्यक्ष संतोष नवरंगे , बलौदा ब्लाँक अध्यक्ष विशाल महिलांगे , भाटापारा ब्लाँक अध्यक्ष चंद्रेश यदु , कसड़ोल ब्लाँक अध्यक्ष जागेश्वरी मानिकपुरी , सिमगा ब्लाँक अध्यक्ष प्रकाश पाल , सुहेला ब्लाँक अध्यक्ष हितेश्वर कलिहारी , उपाध्यक्ष शंकर ध्रुव , केशव साहु , धिरज यादव , मनीष पटेल , गीता यादव , दिनेश यादव , जागेश्वरी साहु , एवं शिवसैनिक शामिल हुए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button