WhatsApp में आया ये गजब का फीचर, अब आसानी से कर सकेंगे ये काम, जानें डिटेल्स
इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए तरह तरह के फीचर्स और अपडेट लेकर आता हैं. यही वजह है कि इसकी इतनी ज्यादा लोकप्रियता है. वहीं कंपनी ने एक बार एक ऐसा नया फीचर रोल ऑउट कर दिया हैं, जो काफी मजेदार हैं.
रोल आउट हुआ ये नया फीचर
बता दें कि अब यूजर्स को डेस्कटॉप वर्जन पर कॉन्टैक्ट नेम डालकर ग्रुप सर्च करने की सुविधा दी जाएगी. WABetaInfo की रिपोर्ट की मानें तो ये फीचर कुछ यूजर्स को लेटेस्ट WhatsApp डेस्कटॉप अपडेट इंस्टॉल करने के बाद दिखाई देगा.
नई सुविधा के साथ यूजर्स WhatsApp Search Bar में अपना नाम दर्ज करके संपर्क के साथ अपने हाल के सभी समूहों की एक सूची प्राप्त कर सकते हैं. ये उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है जो प्लेटफॉर्म पर कई समूहों में शामिल हुए हैं और किसी स्पेसिफिक कॉन्ट्रैक्ट के साथ समूह का नाम याद नहीं रखते हैं. रिपोर्ट के अनुसार, इसे आने वाले दिनों में इसे और लोगों तक पहुंचाया जाएगा.
व्हाट्सऐप म्यूट शॉर्टकट ग्रुप चैट
पिछले महीने व्हाट्सऐप कथित तौर पर व्हाट्सऐप डेस्कटॉप बीटा के भविष्य के अपडेट के लिए ग्रुप चैट के लिए म्यूट शॉर्टकट पर काम कर रहा था. बता दें कि म्यूट शॉर्टकट ग्रुप चैट में सबसे ऊपर नजर आएगा और ग्रुप में आने वाले संदेशों की सूचनाओं को अक्षम करने में यूजर्स की सहायता करेगा.