आरंग

चकवे मे आयोजित भव्य बाबा जी की जंयती समारोह में शामिल हुए मनहरे

आरंग । बाबा गुरु घासीदास जंयती के पावन पर्व पर ग्राम चकवे मे जंयती समारोह का भव्य आयोजन किया गया,जिसमे बाबा जी के स्तुति गान के मनोरम धुन की ताल पर थिरकते पंथी नृत्य दल के अगुवाई में सुज्जित सतनाम रथ के साथ विशाल शोभा यात्रा निकाली गई । जंयती समारोह में सम्मलित होने आये समारोह के मुख्य अतिथि नशा मुक्ति अभियान के प्रदेश प्रभारी व समाज के वरिष्ठ नेता वेदराम मनहरे का उपस्थित संत समाज ने आत्मीय व भव्य स्वागत किये तदुपरांत शोभा यात्रा का समारोह स्थल पंहुचने पर मुख्य अतिथि वेदराम मनहरे ने जोडा जेतखाम का विधिवत पूजा अर्चना कर पालो चढाया, समारोह के सभास्थल पर भारी संख्या मे उपस्थित संत समाज को अपने उदबोधन मे मुख्य अतिथि  मनहरे ने कहा कि बाबा जी सुसंस्कारित वैभवशाली समाज व राष्ट्र के निर्माण के साथ साथ विश्व कल्याण के लिए सत्य प्रेम अहिंसा सदभाव जैसे मानवतावादी संदेश के साथ मानव मानव के समान का मुल मंत्र जगत को प्रदान किये, बाबा जी मानव समाज के चहुंमुखी विकास के लिए नशामुक्त समाज की परिकल्पना की थी। मगर आज गहन दुख व चिंतन का विषय है कि दारू भट्टी साफ की कसम गंगा जल छु कर खाने वाली वर्तमान सरकार अपने उस कसम से उल्ट गाँव गाँव गली गली शराब की गंगा बहा कर पुरे प्रदेश को नशे मे डुबो रही है। विशेष कर प्रदेश का युवा नशे के जहरीले जाल मे फंस कर अपनी उर्जा अपनी शक्ति को बरबाद कर रहा सतनामी समाज के आरक्षण की कटौती की साजिश कर चुकी। यह सरकार पिछली सरकार के कार्यकाल के समय निर्मित समाज की संस्कृतिक व धार्मिक धरोहर गिरौदपुरी पुरी धाम के विशालतम व भव्य जेत खाम के समुचित रख रखाव मे कोताही बरत रही है।

 

उक्त जंयती समारोह मे लखन लाल साहू भाजपा मंडल अध्यक्ष समोदा, श्रीमती अनिता ललित बघैल सरपंच चकवे, लोकनाथ चेलक उप सरपंच, सुखलाल साहू, फेरहाराम जांगड़े, भोलाराम चन्द्राकर, झाड़ू राम निषाद, बाबु लाल बाबु लाल चेलक, भूखन साहू, मानिक राम बघेल, सुकालू कुर्रे, ईश्वर जोशी, छगन चेलक, पंचूराम बघेल, विष्णु निषाद, जेठू राम बंजारे, अनिल चेलक सहित काफी संख्या मे संत समाज उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button