भारत सरकार ने इजरायल-ईरान को लेकर की एडवाइजरी जारी, इ

गाजा। इजरायल और ईरान के बीच में तनाव बढ़ता जा रहा है। इस बीच भारत सरकार ने एक एडवाइजरी जारी कर कहा है कि भारत के नागरिक कुछ समय के लिए ईरान और इजरायल जाने से बचें। वहीं आज शुक्रवार को एक आवासीय इमारत पर इजरायली हवाई हमले में कम से कम 29 लोग मारे गए। वहीं दर्जन भर लोग घायल हो गए है
जारी बयान में विदेश मंत्रालय ने कहा कि ईरान और इजरायल की वर्तमान हालात को देखते हुए सभी भारतीयों को सलाह दी जाती है कि वे अभी अगले नोटिस तक यहां ट्रैवल ना करें। जो अभी भारतीय इजरायल और ईरान में मौजूद हैं, वे सभी भारतीय दूतावास से संपर्क करें और खुद को रजिस्टर करवाएं। उन सभी से अनुरोध किया जाता है कि कुछ समय के लिए अपनी आवाजादी को बिल्कुल सीमित कर दें और अपनी सुरक्षा पर ध्यान दें।
वहीं कहा जा रहा है कि अब किसी भी वक्त ईरान, इजरायल के साथ युद्ध शुरू कर सकता है, 48 घंटे का अल्टीमेटम भी सामने आया है। बड़ी बात ये है कि इस समय इजरायल और हमास के बीच भी जंग थमी नहीं है। गाजा में लगातार हमले हो रहे हैं, ऐसे में एक युद्ध के बीच में दूसरे युद्ध की सुगबुगाहट ने पूरी दुनिया को टेंशन में डाल दिया है।